scriptSewer Line : यहां ठेकेदार चला रहा मनमर्जी | Sewer line put by contractor | Patrika News
अजमेर

Sewer Line : यहां ठेकेदार चला रहा मनमर्जी

न सर्वे और न ही ड्राइंग ही तैयारनगर निगम ने जारी किया नोटिस

अजमेरJun 22, 2019 / 01:33 pm

Preeti

sewer line

sewer line

अजमेर. शहर में अमृत योजना के फेज-1 के तहत बिछाई जा रही सीवर लाइन तथा चैम्बर निर्माण में ठेकेदार मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। इसके लिए न तो पहले सर्वे किया गया और न ही ड्राइंग डिजाइन ही मंजूर कराई गई। अब नगर निगम ने ठेकेदार फर्म को नोटिस जारी कर ठेका शर्तों के अनुसार काम करने के निर्देश दिए हैं। ठेकेदार ने बिना सर्वे रिपोर्ट तैयार किए ही कार्य शुरू कर दिया था। कार्य में भी क्वालिटी का अभाव है। इस ठेकेदार कम्पनी को निगम ने वार्ड नम्बर 56, 57, 58, 60, 39, 40, 42 तथा 43 में सीवर लाइन बिछाने के लिए ठेका दिया है। निगम के अनुसार वार्ड 57 में किए जा रहे कार्य में गुणवत्ता का अभाव है। ठेकेदार ने सीवरेज के लिए वार्डों का पूरा एरिया ही नहीं लिया। सीवर लाइन डालने के बाद सडक़ बनाने में गुणवत्ता का अभाव है।

28 वार्डों में ठेकेदार ही नहीं

निगम ने गुजरात की एक ठेका कम्पनी को शहर के 8 वार्डों में सीवरेज कनेक्शन का ठेका दिया है। इस कम्पनी को 10 हजार कनेक्शन जारी करने हैं। अमृत योजना फेज-1 के तहत निगम को 46 किमी लाइन डाली जानी है। निगम अधिकारियों के अनुसार अब तक 45 किमी लाइन डाली जा चुकी है। 9420 कनेक्शन जारी करने हैं, जबकि 4500 कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं। निगम ने शहर के 28 वार्डों को शामिल करते हुए 7 पैकेज बनाए थे। इनमें सीवर लाइन डालने के साथ ही घर-घर सीवर कनेक्शन किए जाने थे, लेकिन कई बार टेंडर आमंत्रित करने के बाद भी कम्पनी ने टेंडर ही दाखिल नहीं किए। यह वार्ड अभी सीवर लाइन से अछूते हैं।

Home / Ajmer / Sewer Line : यहां ठेकेदार चला रहा मनमर्जी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो