scriptदिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान के दिन होगी ये खास व्यवस्था, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए ये निर्देश | vehicle facility for all disabled people for Assembly election voting | Patrika News
अजमेर

दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान के दिन होगी ये खास व्यवस्था, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए ये निर्देश

www.patrika.com/ajmer-news

अजमेरNov 16, 2018 / 03:25 pm

सोनम

vehicle facility for all disabled people for Assembly election voting

दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान के दिन होगी ये खास व्यवस्था, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए ये निर्देश

अजमेर. अजमेर जिले में विधानसभा चुनाव के तहत दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने कमर कस ली है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था तथा मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर लाने व घर पर ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों को तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए टेलीफान नम्बर 0145-2622222 तथा व्हाट्स एप नम्बर 9929999888 रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सभी रिटर्निग अधिकारी 7 दिसम्बर को दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान केन्द्र पर लाने के लिए बीएलओ,आशा सहयोगिनी, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की टीम बनाकर काम करेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में दिव्यांग सहायता केन्द्र एवं व्हाट्स एप गु्रप बनाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा। सभी दिव्यांग मतदाताओं को आमंत्रण पत्र दिए जाएंगे।
मतदान केन्द्र पर दिव्यांगों को लाईन में नहीं लगना होगा। उनकी सहायता के लिए स्काउट गाईड के वॉलंटियर, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था रहेगी।

Hindi News/ Ajmer / दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान के दिन होगी ये खास व्यवस्था, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए ये निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो