scriptजिलेभर में 6, 7 को जलापूर्ति बाधित रहेगी | Water supply will be disrupted across the district on 6th and 7th | Patrika News
अजमेर

जिलेभर में 6, 7 को जलापूर्ति बाधित रहेगी

-दो दिन रहेगा शटडाउन, वाल्वों व लाइन की होनी है मरम्मत
बुधवार से रविवार तक जिले सहित शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जलदाय विभाग ने 6 व 7 फरवरी को शटडाउन लिया है।

अजमेरFeb 04, 2024 / 11:20 pm

Dilip

जिलेभर में 6, 7 को जलापूर्ति बाधित रहेगी

जिलेभर में 6, 7 को जलापूर्ति बाधित रहेगी

बुधवार से रविवार तक जिले सहित शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जलदाय विभाग ने 6 व 7 फरवरी को शटडाउन लिया है। शटडाउन के दौरान ब्यावर, नसीराबाद पीएच. किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, सरवाड़ व पुष्कर में जलापूर्ति नहीं होगी। इस दौरान बीसलपुर लाइन से जुड़ी छोटी लाइनों, वाल्व सहित कई रिसावों की मरम्मत आदि का कार्य किया जाएगा। सात फरवरी को रात्रि में पंपिंग शुरू होने के बाद आठ फरवरी तक जलापूर्ति टैंक तक पहुुंचेगी। 9 फरवरी से प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति दी जाएगी।
शटडाउन का विवरण

– 1600/1500 मिमी एमएम पाइप लाइन के विभिन्न रिसावों की मरम्मत और वेल्डिंग कार्य

– बीसलपुर-अजमेर जलापूर्ति परियोजना के तहत केकड़ी से नसीराबाद तक।

यहां के लीकेज होंगे दुरुस्त
– 1600 मिमी केकड़ी से सरवाड़ तक पाइपलाइन।

– केकड़ी पंप हाउस के सामने 1 एमएस वेल्डिंग लीकेज

– केकड़ी पुराने पंप हाउस स्विचयार्ड के पास 2 एमएस वेल्डिंग लीकेज

– पीएचईडी कॉलोनी परिसर के सामने 3 एमएस एयर वेंट पाइप लीकेज
– बालाजी इंजीनियरिंग वर्क्स, भगेरा के पास 4 एमएस वेल्डिंग लीकेज

– केकड़ी बाइपास 5 एमएस एयर वेंट पाइप लीकेज

6 एमएस वेल्डिंग लीकेज स्कॉर वाल्व की डमी प्लेट

, जगपुरा के पास 1500 मिमी की लाइन.
सरवाड़ से नसीराबाद तक एमएस पाइप लाइन।

1 वाल्व का प्रतिस्थापन बाईपास

– सैफुल होटल के पास, छीतर खटीक के खेत के सामने

– सरवाड़ टोल टैक्स के पास 2 एमएस एयर वेंट पाइप लीकेज
– खीरिया में शिव मंदिर के पास 3 एमएस एयर वेंट पाइप लीकेज

– बंबोरिया माइंस के पास 4 एमएस एयर वेंट पाइप लीकेज

– करणी पेट्रोल पंप, शोकलिया के पास 5 एमएस एयर वेंट पाइप लीकेज
—————————————————————————-

अन्य जरुरी कार्य

नसीराबाद पंप हाउस पर

– नसीराबाद न्यू पीएच में अजमेर के पंप नंबर 4 की पंप असेंबली बदलेंगे

1500 मिमी एमएस पाइप लाइन

– मुधरन फार्म के पास स्कॉर वाल्व की डमी प्लेट की रबर शीट को बदलना घर, खीरिया.
– सरवाड़ टोल टैक्स के पास स्कॉर वाल्व की डमी प्लेट की रबर शीट को बदलेंगे

———————————————-

– 1300 मिमी एमएस पाइपलाइन

– एयरवाल्व के 200 मिमी व्यास वाले तीन स्लुइस वाल्व बदलेंगे
—————————————————-

1200 मिमी पीएससीसी पाइपलाइन

– बटरफ्लाई वाल्व चैम्बर के एमएस स्पेशल में एमएस वेल्डिंग रिसाव।

– 1200 मिमी पीएससीसी और 1600 के इंटर कनेक्शन बिंदु पर डमी प्लेट में एमएस वेल्डिंग रिसाव
————————————————————————-

शटडाउन अवधि

– 6 फरवरी रात्रि 10 बजे तक

कुल समय 48 घंटे

——————————————————————

जिले में जल आपूर्ति में प्रभावित रहेगी

– केकड़ी-नसीराबाद के बीच एमएस पाइपलाइन सिस्टम बंद रहेगा.
– केकड़ी-नसीराबाद के बीच पीएससीसी पाइपलाइन 8 घंटे के लिए बंद रहेगी

नसीराबाद पंप हाउस पर पंप असेंबली का प्रतिस्थापन, नसीराबाद के सभी पंप होंगे

————————————————-

Hindi News/ Ajmer / जिलेभर में 6, 7 को जलापूर्ति बाधित रहेगी

ट्रेंडिंग वीडियो