scriptWeather Report: मौसम में घुली गुलाबी ठंडक, खिली सुर्ख धूप | Weather Report: Temprature change rapidly in ajmer | Patrika News
अजमेर

Weather Report: मौसम में घुली गुलाबी ठंडक, खिली सुर्ख धूप

बह गुलाबी ठंडक घुली रही। इसके चलते घरों में पंखे, कूलर और एसी सुबह बंद करने पड़ रहे हैं।

अजमेरOct 20, 2021 / 10:22 am

raktim tiwari

weather in ajmer

weather in ajmer

अजमेर. अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में गुलाबी ठंडक का एहसास होने लगा है। बुधवार सुबह भी हल्की ठंडक रही। धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य हो गया।

पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद से मौसम पलट गया है। बुधवार सुबह गुलाबी ठंडक घुली रही। इसके चलते घरों में पंखे, कूलर और एसी सुबह बंद करने पड़ रहे हैं। सूरज निकलने तक ठंडापन महसूस हुई। धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य हो गया। अजमेर सहित पुष्कर, नसीराबाद, किशनगढ़, तबीजी, सराधना, गगवाना,गेगल, बालाजी और आसपास के इलाकों में भी दिनभर धूप और सुबह-शाम ठंडापन हो गया।
नहीं हुई पर्याप्त बरसात
इस साल मानसून में शहर और जिले में पर्याप्त बरसात नहीं हुई है। जिले की औसत बरसात 470 मिलीमीटर बरसात ही हुई है। जिले के ऊंटड़ा, मूंडोती, नाहर सागर पिपलाज, फूलसागर कायड़, बीर, कोडिया सागर, जवाहर सागर सिरोंज, राज सागर, जड़ जोड़ला सरवाड़, गोविंद सागर, रणसमंद नयागांव, अम्बापुर,नंदवंतिया सागर और अन्य जलाशय खाली पड़े हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो