scriptAMU से उठी भड़काऊ भाषण के आरोप में बंद डॉ कफील की रिहाई की आवाज | AMU Student Demand to Release Dr kafeel | Patrika News
अलीगढ़

AMU से उठी भड़काऊ भाषण के आरोप में बंद डॉ कफील की रिहाई की आवाज

छात्र छात्राओं का कहना है कि यूपी पुलिस की यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।

अलीगढ़Feb 18, 2020 / 02:24 pm

अमित शर्मा

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी AMU में भड़काऊ भाषण देन के आरोप में जेल में बंद डॉ कफील की रिहाई के लिए एएमयू छात्र-छात्राओं ने मार्च निकाला। छात्र छात्राओं का कहना है कि यूपी पुलिस की यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें– Donald Trump India Visit तैयारियों का जायजा लेने आ रहे CM Yogi के कार्यक्रम में अचानक हुआ बदलाव

एएमयू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक की अगुवाई में यह मार्च निकाला गया। मार्च के बाद छात्र बाब-ए-सैयद गेट पर सीएए के विरोध में चल रहे धरने में शामिल हुए। मार्च के दौरान मोदी व योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
यह भी पढ़ें

UP Board Exam पहले ही दिन हाईस्कूल के 3900 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

इस दौरान छात्र नेता फैजुल हसन ने कहा कि डॉ. कफील की गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। बेल होने के बाद भी कफली पर रासुका लगा दी गई। रमेश बनाम एटा के जिलाधिकारी केस में सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी थी कि एक बार बेल होने के बाद रासुका नहीं लगाई जा सकती। जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं डॉ कफील की जल्द रिहाई की जाए।

Home / Aligarh / AMU से उठी भड़काऊ भाषण के आरोप में बंद डॉ कफील की रिहाई की आवाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो