scriptUP Board Exam 2020 परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी मिले ऑफ तो होगी कार्रवाई, DM ने लिया कंट्रोल रूम का जायजा | DM Chandrabhushan Singh Inspect CCTV Control Room | Patrika News

UP Board Exam 2020 परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी मिले ऑफ तो होगी कार्रवाई, DM ने लिया कंट्रोल रूम का जायजा

locationअलीगढ़Published: Feb 20, 2020 04:07:40 pm

-डीएम पहुंचे सीसीटीवी कंट्रोल रूम, किया निरीक्षण।
-सभी परीक्षा केंद्र होने चाहिए ऑनलाइन, किसी परीक्षा केंद्र पर यदि सीसीटीवी ऑन नहीं हैं तो की जाएगी विधिक कार्रवाई।

UP Board Exam 2020 परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी मिले ऑफ तो होगी कार्रवाई

UP Board Exam 2020 परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी मिले ऑफ तो होगी कार्रवाई

अलीगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए प्रशासन चौकन्ना है। डीएम चन्द्र भूषण सिंह सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे। नौरंगीलाल इंटर कॉलेज में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां 9 एलईडी के माध्यम से सभी 155 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

रामरतन हत्याकांड में दो दिव्यांग सहित चार को आजीवन कारावास

आज विज्ञान के पेपर को लेकर डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह नोरंगीलाल स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे। डीएम ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों का हाल जाना, जिसमें उन्होंने एसीएम 2 रंजीत सिंह, एडीएम मनोज राजपूत व नौरंगीलाल के प्रधानाचार्य शीलेन्द्र यादव को निर्देश दिए कि वे अतरौली के परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखें। किसी भी केन्द्र पर संदिग्ध गतिविधि लगे तो तत्काल उसकी सूचना उपलब्ध करायें जिससे उन परीक्षा केंद्रों पर विधिक कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हादसा, नेपाल जा रही बस ट्रॉला में घुसी, 27 यात्री घायल

इस मौके पर नोरंगीलाल के प्रधानाचार्य शीलेन्द्र कुमार, तकनीकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह, विपुल पाठक, अभिनव वशिष्ठ, हेमंत शर्मा व राहुल प्रधान मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो