scriptKalyan Singh Live: Last rites from Aligarh performed at Atrauli Ghat | Kalyan Singh Live: जब अमित शाह काे देख फफक-फफकर रो पड़े बेटे राजबीर | Patrika News

Kalyan Singh Live: जब अमित शाह काे देख फफक-फफकर रो पड़े बेटे राजबीर

locationअलीगढ़Published: Aug 23, 2021 02:04:47 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Kalyan Singh Live: कल्याण सिंह के पैतृक गांव पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा दलितों ने अपना चिंतक खो दिया है। इस दौरान कल्याण सिंह के बेटे राजबीर अमित शाह से कंधे पर सिर रखकर रो पड़े।

kalyan_singh_yatra.jpg
अमित शाह
अलीगढ़ . श्रद्धा सुमन अर्पित करने कल्याण सिंह के पैतृक गांव पहुंचे तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह काे देखकर कल्याण सिंह के बेटे राजबीर फफक-फफक कर रो पड़े। इस दौरान उन्हाेंने अमित शाह के कंधे पर अपना सिर रख दिया। यह देख अमित शाह भी भावुक हो गए। बाद में अमित शाह ने बेटे राजबीर काे हिम्मत बंधाई। बता दें कि राजबीर भाजपा से सांसद भी हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.