फूड अधिकारी व तहसीलदार ने 222 लीटर एक्सपायरी कोल्ड्रिंस नष्ट कराई
अलीराजपुरPublished: Jun 11, 2020 09:57:51 pm
होटलों संचालकों को खाद्य पदार्थ जाली व कांच के बर्तन में ढंककर रखने के दिए निर्देश


फूड अधिकारी व तहसीलदार ने 222 लीटर एक्सपायरी कोल्ड्रिंस नष्ट कराई
चंद्रशेखर आज़ाद नगर. वर्षाकाल को देखते हुए गुरुवार को फ़ूड अधिकारी व तहसीलदार ने नगर में निरीक्षण के दौरान कोल्ड्रिंक की दुकानों पर पहुंचकर दुकानों पर बेची जा रही कोल्ड्रिंक की जांच कर एक्सपायरी डेट की 222 लीटर कोल्ड्रिंक को नष्ट कराया।