scriptFood officer and Tehsildar destroyed 222 liter expiry cold holdings | फूड अधिकारी व तहसीलदार ने 222 लीटर एक्सपायरी कोल्ड्रिंस नष्ट कराई | Patrika News

फूड अधिकारी व तहसीलदार ने 222 लीटर एक्सपायरी कोल्ड्रिंस नष्ट कराई

locationअलीराजपुरPublished: Jun 11, 2020 09:57:51 pm

Submitted by:

kashiram jatav

होटलों संचालकों को खाद्य पदार्थ जाली व कांच के बर्तन में ढंककर रखने के दिए निर्देश

फूड अधिकारी व तहसीलदार ने 222 लीटर एक्सपायरी कोल्ड्रिंस नष्ट कराई
फूड अधिकारी व तहसीलदार ने 222 लीटर एक्सपायरी कोल्ड्रिंस नष्ट कराई
चंद्रशेखर आज़ाद नगर. वर्षाकाल को देखते हुए गुरुवार को फ़ूड अधिकारी व तहसीलदार ने नगर में निरीक्षण के दौरान कोल्ड्रिंक की दुकानों पर पहुंचकर दुकानों पर बेची जा रही कोल्ड्रिंक की जांच कर एक्सपायरी डेट की 222 लीटर कोल्ड्रिंक को नष्ट कराया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.