scriptआकर्षक वेशभूषा में युवक-युवतियों ने खेले गरबे | Youths and girls played garb in attractive costumes | Patrika News
अलीराजपुर

आकर्षक वेशभूषा में युवक-युवतियों ने खेले गरबे

नवरात्रि महोत्सव के आठवें दिन पंडालों में उमड़ा गरबा प्रेमियों का सैलाब

अलीराजपुरOct 08, 2019 / 12:19 am

अर्जुन रिछारिया

आकर्षक वेशभूषा में युवक-युवतियों ने खेले गरबे

आकर्षक वेशभूषा में युवक-युवतियों ने खेले गरबे

आलीराजपुर. नवरात्र के चलते नगर के नीम चौक, झंडा चौक, वैष्णव चौक, कालिका माता मंदिर, प्रतापगंज मार्ग, असाड़ा राजपूत समाज,वाणी मोहल्ला, राठौड़ मोहल्ला, सागर वंशीय माली समाज, लोहार समाज व अन्य स्थानों पर आकर्षक गरबे ने गरबा प्रेमियों में उत्साह व उमंग का माहौल जमा दिया। नवरात्रि के ८वें गरबे में देर रात तक गरबों का दौर चला। पावागढ़ नी पटरानी मारी दुर्गा मात भवानी, झुमे रे झुमे रे झुमेरे….सहित अन्य गरबों की शानदार प्रस्तुति नीम चौक में दिखी, जहां पर डीजे की धुन पर सुबह ४.३० बजे तक गरबे जमे।
नवरात्र का आठवां गरबा होने से सभी गरबा पंडाल में उत्साह का माहौल दिखा, जबकि राठौड़ समाज द्वारा आयोजित गरबे में पूरा पंडाल समाजजनों से खचाखच भरा गया। महिलाएं व पुरुष रंग-बिरंगी ड्रेस पहनकर गरबा खेलने पहुंचे। वहीं वैष्णव चौक में भी डीजे की धुन पर गुप्ता समाज के लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और उत्साह व उमंग भरे माहौल का आनंद उठाते हुए गरबे खेले। नीम चौक में करीब ३ बजे बाद गरबा पंडाल गरबा खेलने वाले गरबा प्रेमियों से खचाखच भर गया था। गरबे की धुन पर हर कोई थिरकते दिखाई दिया। इस पंडाल में चार शेरो पर सवार मां जगतजननी की नयनाभिराम झांकी बनाने के साथ ही आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की गई है।
यहां पर भी गरबों की मची धूम
नगर में सामाजिक स्तर पर भी गरबों का दौर जारी है, जिसमें वाणी समाज, देव वंशीय लोहार समाज, माहेश्वरी समाज, असाड़ा राजपूत समाज, सागर वंशीय माली समाज शामिल हैं। यहां पर भी नवरात्र के चलते गरबों का माहौल जमा हुआ है। समिति द्वारा डीजे के साथ गरबों का भव्य आयोजन करवाया जा रहा है, पंडाल को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया है। बालाजी गार्डन में माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित गरबों में समाज लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हंै, वहीं रणछोडऱाय मार्ग के समीप आमला लाइन में वीर दुर्गादास राठौड गरबा उत्सव समिति द्वारा करवाए जा रहे गरबे ने रंग जमाया। यहांं पर पंचेश्वर रामायण मंडल के द्वारा अंगना पधारो जगदंबा भवानी नामक गरबे खूब सराहना बंटोरी। वहीं असाड़पुरा में असाड़ा राजपूत समाज द्वारा गरबा आयोजन में समाजजनों भाग लिया। वैष्णव चौक में बने पांडाला में समाज के युवक-युवतियों के साथ ही बड़ी संख्या में दंपती ने भी नवरात्रि के 8 वे दिन रविवार को उत्साह के साथ गरबा खेला।
गरबा रास में उमड़ा उल्लास
आलीराजपुर. पटेल पब्लिक स्कूल मैदान पर आयोजित हो रहे गरबा उत्सव कार्यक्रम में नवरात्रि के आठवें दिन गरबा नर्तकों ओर दर्शकों में भारी उल्लास देखने को मिला। इस संबंध में जानकारी देते हुए गरबा उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी स्वरूप क्षीरसागर ने बताया कि पटेल पब्लिक स्कूल मैदान पर में देर रात तक गरबों की धूम मची रही। कार्यक्रम में महिला-पुरुष और बच्चे आकर्षक ड्रेस कोड में शामिल हुए। गरबा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। बड़ोदा से आई आर्केस्ट्रा पार्टी के सुमधुर संगीत और गरबों पर ऐसा रंग जमा की हर कोई थिरकने पर मजबूर हो गया। मस्त परवान चढ़े इस गरबा रास में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, युकां नेता बापू पटेल, दिलीप पटेल, अर्जुन पटेल, पुष्पराज पटेल, विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली, पटेल मित्र मंडल के सिंटू जायसवाल, अमरीश नगवाडिय़ा, मनीष मामा, अनूप सोमानी आदि का दिल भी गरबा रास करने को मजबूर हो गया। नवरात्रि का अंतिम दौर होने के कारण रविवार अष्टमी पर यहां दर्शकों का भारी जन सैलाब उमड़ा। दर्शकों के बैठने के लिए आयोजक समिति ने उत्कृष्ट प्रबंधन किया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पटेल परिवार बोरखड़, मां मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर समिति, पटेल पब्लिक स्कूल स्टाफ आदि का सराहनीय सहयोग रहा है।
असाड़ा राजपूत समाज में भी गरबों की धूम
इसी प्रकार नगर स्थित असाड़ा राजपूत समाज में भी इस बार शानदार गरबा उत्सव की धूम मची हुई है। नवरात्रि पर्व की अष्टमी पर बड़े सुंदर ढंग से सज-धज कर आएं महिला-पुरुषों और बच्चों ने मनमोहक गरबा डांडिया रास की मनमोहक प्रस्तुति दी।
गरबा रास में उमड़ा उल्लास
पटेल पब्लिक स्कूल मैदान पर आयोजित हो रहे गरबा उत्सव कार्यक्रम में नवरात्रि के आठवें दिन गरबा नर्तकों ओर दर्शकों में भारी उल्लास देखने को मिला। गरबा उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी स्वरूप क्षीरसागर ने बताया कि पटेल पब्लिक स्कूल मैदान में देर रात तक गरबों की धूम मची रही। कार्यक्रम में महिला, पुरुष और बच्चे आकर्षक ड्रेस कोड में शामिल होकर गरबा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। बड़ोदा से आई आर्केस्ट्रा पार्टी के सुमधुर संगीत और गरबों पर ऐसा रंग जमा की हर कोई थिरकने पर मजबूर हो गया। मस्त परवान चढ़े इस गरबा रास में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक
मुकेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल,युकां नेता बापू पटेल, दिलीप पटेल, अर्जुन पटेल, पुष्पराज पटेल, विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली, पटेल मित्र मंडल के सिंटू जायसवाल, अमरीश नगवाडिय़ा, मनीष मामा, अनूप सोमानी व अन्य ने भी गरबा रास किया। इस दौरान तू तो काली रे कल्याणी रे मां, म्हारा सोना नो, पंछिडा तू उड़ी ने जाजो पावागढ़ रे, सांसो की माला पर सुमरू में मां का नाम जैसे गरबा गीत पर ये सभी अपने साथियों ओर परिजनों के साथ झूमकरथिरके।
माहेश्वरी समाज में देर रात तक झूमे गरबा प्रेमी
माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित गरबा नगर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां देर रात्रि तक गरबा प्रेमियों द्वारा गरबारास का आंनद लिया जा रहा है, वहीं माता के भक्तों द्वारा भी गरबारास किया जा रहा है। गत रात्रि को महाअष्टमी के पर्व पर विशेष रूप से नगर से अपना व्यवसाय मप्र और अन्य राज्यों में करने वाले समाजजन नगर में पहुंचे व गरबा स्थल पर पहुंच कर गरबा रास में सहभागिता की। इसके अलावा नगर के देव वंशीय मालवीय लोहार समाज के दुर्गा महोत्सव में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर नवदुर्गा के दर्शन की प्रस्तुति दी गई, जिसे रानू कमेडिया ने कोरियोग्राफ किया एवं देव वंशीय मालवीय लोहार समाज गरबारास करते हुए अम्बिका गोराना ने शानदार गरबारास किया।

Home / Alirajpur / आकर्षक वेशभूषा में युवक-युवतियों ने खेले गरबे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो