डेंगू टेस्ट में नहीं चलेगी मनमानी, सीएमओ ने जारी किया आदेश, 750 रुपए में होगी जांच
प्रयागराजPublished: Oct 04, 2022 09:01:19 am
प्रयागराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लगातार शिकायत मिलने पर निर्णय लिया गया है। लोगों ने बताया कि एक हजार रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं। जिसकी बाद सीएमओ ने जनपद के सभी प्राइवेट पैथोलॉजी को निर्देशित किया है। जांच के लिए अधिक पैसा लेने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


डेंगू टेस्ट में नहीं चलेगी मनमानी, सीएमओ ने जारी किया आदेश, 750 रुपए में होगी जांच
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज मंडल में लगातार डेंगू जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी की मनमानी को लेकर सीएमओ ने आदेश जारी किया है। अब डेंगू की जांच में प्राइवेट पैथालाजी संचालक 750 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकेंगे। प्रयागराज मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन ने सोमवार को कार्यालय में बैठक के दौरान पैथालाजी संचालकों को निर्देश दिए हैं कि 750 रुपये ही लें और इसके बदले रसीद भी दी जाए। किसी भी तरह से मनमानी न की जाए।