script1300 किलोमीटर के सफर में 11 बार रुका अतीक काफिला, गाय से टकराई वैन, खाया समोसा पहुंचा नैनी जेल | Atiq ahmad reached in naini jail in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

1300 किलोमीटर के सफर में 11 बार रुका अतीक काफिला, गाय से टकराई वैन, खाया समोसा पहुंचा नैनी जेल

Atiq Ahmad: माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। रविवार यानी 26 मार्च को शाम लगभग 5:50 बजे साबरमती जेल से अतीक का काफिला प्रयागराज के लिए निकला था।

प्रयागराजMar 27, 2023 / 07:41 pm

Shivam Shukla

Atiq Ahmad

अतीक अहमद को लाती हुई यूपी पुलिस

डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से निकाल कर आज प्रयागराज की नैनी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। रविवार यानी 26 मार्च को शाम लगभग 5:50 बजे साबरमती जेल से अतीक का काफिला निकला था। उत्तर प्रदेश पुलिस के 40 पुलिसकर्मियों समेत काफिले में कई गाड़ियां शामिल थीं।
24 धंटे में 1300 किलोमीटर का सफर हुआ तय
गुजरात के साबरमती से प्रयागराज तक माफिया अतीक अहमद ने कुल 1300 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय की है। उत्तर प्रदेश पुलिस के काफिले ने लगभग 24 घंटे की यात्रा तय की है। सोमवार शाम करीब 5:30 बजे उसे प्रयागराज की नैनी जेल में सही सलामत शिफ्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि गुजरात के साबरमती से प्रयागराज की नैनी जेल तक उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला रास्ते में कुल 11 बार ठहरा था। जब-जब पुलिस का काफिला रास्ते में रुका,तब-तब अतीक के चेहरे पर मायूसी झलकती रही। आइये आपको बताते हैं कि किन- किन जगहों पर अतीक का काफिला रूका था ।

यह भी पढ़ें

Video: बीजेपी नेता को लोगों ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, कपड़े फाड़े और सर भी फोड़ा, 4 गिरफ्तार

इन – इन जगहों पर रुका था अतीक का काफिला

9:08 PM- रतनपुर से आगे राजस्थान में पेट्रोल पंप पर दस मिनट के लिए काफिला रुका था, अतीक को वाशरूम जाना था।
9:45 PM- उदयपुर में पेट्रोल पंप में ईधन लेने के लिए गाड़ियां रुकी थीं।
12:59 AM- अतीक के भोजन का इंतजाम गाड़ी में ही किया गया था।
2:10 AM- चित्तौड़गढ़ से आगे मांडलगढ़ को पार करने के बाद काफिलो को एक बार फिर अचानक रोका गया था।
3:30 AM- अतीक का काफिला लगभग 3 मिनट के लिए रोका गया। इस दौरान जेल वैन के अंदर बैठे दोनों वाहन चालकों ने आपस में इंटरचेंज।
4:17 AM- कोटा से निकलते ही ताथेड में कुछ समय के लिए काफिला रुका। अतीक को वॉशरूम जाना था।

6:10 AM- गाड़ी के चालक बदलने के लिए काफिला 1 मिनट के लिए रुका था।
6:55 AM- मघ्य प्रदेश की सीमा पर शिवपुरी रोड पर थाना रक्सा के निकट अचानक काफिले के आगे गाय आ गई, इसलिए चंद सेकेंड के लिए काफिला धीमा हुआ था।

7:03 AM- अतीक को एक बार फिर वाशरूम जाना था, इसलिए मध्य प्रदेश बॉर्डर के पास फिर से गाड़ियां रुकीं।
09:12 AM- झांसी में सबसे ज्यादा देर तक गाड़िया रुकी थीं। यहां डेढ़ घंटा काफिला रुका। इस दौरान अतीक अहमद ने समोसा, लड्डू, ढोकला खाया और चाय भी पी।
12:12 AM – ईधन डलाने के लिए गाड़ियां जालौन में रुकी थीं।

Home / Prayagraj / 1300 किलोमीटर के सफर में 11 बार रुका अतीक काफिला, गाय से टकराई वैन, खाया समोसा पहुंचा नैनी जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो