प्रयागराज

बाहुबली अतीक अहमद की तीन और सम्पत्तियां होंगी कुर्क, इसी सप्ताह जमींदोज हुर्ह है करोड़ों की इमारत

प्रयागराज के जिलाधिकारी ने पुलिस की रिपोर्ट पर जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की तीन और सम्पत्तियां कुर्क करने का आदेश दिया है। डीएम ने पुलिस को 29 सितम्बर के पहले कुर्की की कार्रवाई करके उसकी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। अब तक अतीक अहमद की करीब 60र करोड़ की सम्पत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं।

प्रयागराजSep 09, 2020 / 12:13 pm

रफतउद्दीन फरीद

अतीक अहमद

प्रयागराज. गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद पर कार्रवाई जारी है। करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क करने और इमारत जमींदोज करने के बाद अतीक की तीन और जमीनें कुर्क की जाएंगी। इनकी कीमत लाखों में है। जिलाधिकारी ने एसएसपी की रिपोर्ट पर जमीनों की कुर्की का का आदेश दे दिया है। पुलिस को अतीक की तीनों जमीनों को 29 सितम्बर के पहले कुर्क करके इसकी रिपोर्ट प्रयागराज के डीएम को देनी है। बता दें कि अभी तीन दिन पहले ही इलाहाबाद के पाॅश इलाके में अतीक और उसके साढ़ू इमरान की करोड़ों की इमारत जमींदोज कर दी गई।

इसे भी पढें

अतीक के करीबी के होटल में रहने वाले दरोगा नपे, अपराधियों से साठगांठ में दो दरोगा समेत तीन पुलिसवाले निलंबित

अब जिन जमीनों पर कुर्की की कार्रवाई होनी है वो झूंसी इलाके में हैंं। बताया जा रहा है कि झूंसी के कटका गांव में अतीक अहमद ने अवैध तरीके से 133.7 वर्ग मीटर, 0.3580 हेक्टेयर और .3580 हेक्टेयर जमीनें हासिल की हैं। तीनों जहमीनों की कीमत लाखों रुपये में बतायी जा रही है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत अतीक अहमद और उनके गैंग के सदस्यों के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया है। आरोप है कि बाहुबली अतीक अहमद ने ने ये सम्पत्तियां अवैधानिक रूप से समाज विरोधी क्रियाकलापों के जरिये अर्जित की हैं। इसी आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी सम्पत्तियों को कुर्क किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

बाहुबली अतीक अहमद की एक और इमारत गिराई गई, अतीक के साढ़ू की बिल्डिंग भी ढहाई जा चुकी है

बताते चलें कि बाहुबली अतीक अहमद और उनके गैंग के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इन कार्रवाईयों के क्रम में अब तक अतीक अहमद की करीब 60 करोड़ रुपपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। छह अन्य सम्पत्तियों को भी कुर्क करने का आदेश डीएम ने दे दिया है, जिसकी कुर्की से पहले पुलिस सम्पत्तियों के बारे में ब्योरा एकत्र कर रही है। इसके बाद डीएम ने अब झूंसी की सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें

जब्त की जाएंगी बाहुबली अतीक की सम्पत्तियां, जांच और कार्रवाई के लिये टीम गठित

यही नहीं पुलिस को अतीक की चार औरर सम्पत्तियों के बारे में पता चला है, जिनकी कुर्की के लिये डीएम के पास रिपोर्ट भेजी गई है। इतना ही नहीं पुलिस को अतीक के करीबी कहे जाने वाले असद की सम्पत्तियों के बारे में पता चला है। प्रयागराज के करेली इलाकों में जाकर पुलिस ने असद की अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियों के बारे में जानकारी भी की है। पूरी जानकारी जुटा लिये जाने के बाद ये सम्पत्तियां भी कुर्क की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें

मुख्तार अंसारी गैंग की तर्ज पर अब बाहुबली अतीक गैंग के लोगों पर कसा शिकंजा

Home / Prayagraj / बाहुबली अतीक अहमद की तीन और सम्पत्तियां होंगी कुर्क, इसी सप्ताह जमींदोज हुर्ह है करोड़ों की इमारत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.