scriptबाहुबली अतीक और मुख्तार अंसारी के बाद अब ईडी ने शुआट्स के कुलपति पर कसा शिकंजा, जानिए वजह | ED tightens noose on Vice Chancellor of Shuats | Patrika News
प्रयागराज

बाहुबली अतीक और मुख्तार अंसारी के बाद अब ईडी ने शुआट्स के कुलपति पर कसा शिकंजा, जानिए वजह

जानकारी के अनुसार मार्च 2021 में शुआट्स के कुलपति आरबी लाल के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद कुलपति समेत कई अन्य को समन जारी किया गया था। समन मिलने के बाद कुलपति आरबी लाल ईडी के दफ्तर पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की। कई घण्टों तक चले पूछताछ के कार्रवाई में शुआट्स की स्थापना, संचालन, आर्थिक स्रोत, अघोषित संपत्ति, इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक खाते और उसमें जमा रकम के बारे में पूछा गया।

प्रयागराजMay 20, 2022 / 12:15 pm

Sumit Yadav

बाहुबली अतीक और मुख्तार अंसारी के बाद अब ईडी ने शुआट्स के कुलपति पर कसा शिकंजा, जानिए वजह

बाहुबली अतीक और मुख्तार अंसारी के बाद अब ईडी ने शुआट्स के कुलपति पर कसा शिकंजा, जानिए वजह

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के बाद अब ईडी ने प्रयागराज शुआट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति अरबी लाल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मनी लांड्रिंग के मुकदमे में ईडी के अधिकारियों ने शुआट्स के कुलपति आरबी लाल से अघोषित संपत्ति के बारे में घंटों पूछताछ की। इसके साथ ईडी के अधिकारियों ने संपति से जुड़े कई सवाल किए जिसपर संतोषजनक जवाब न मिलने पर घेरे में लिए गए हैं। अब संस्थान के डायरेक्टर प्रशासन विनोद बी लाल समेत अन्य अधिकारियों को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मार्च 2021 में शुआट्स के कुलपति आरबी लाल के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद कुलपति समेत कई अन्य को समन जारी किया गया था। समन मिलने के बाद कुलपति आरबी लाल ईडी के दफ्तर पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की। कई घण्टों तक चले पूछताछ के कार्रवाई में शुआट्स की स्थापना, संचालन, आर्थिक स्रोत, अघोषित संपत्ति, इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक खाते और उसमें जमा रकम के बारे में पूछा गया।
यह भी पढ़ें

बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली ने ली इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण, जमानत अर्जी पर 26 मई को होगी सुनवाई

कई सवालों के नहीं मिले संतोषजनक उत्तर

ईडी टीम ने जब लगातार सवाल करते रहे तो कुछ सवालों के संतोषजनक उत्तर नहीं मिले। इसके बाद भी घण्टों पूछताछ के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। इसके साथ ही कुलपति आरबी लाल के अलावा उनके सहयोगियों सहित कई अन्य के बारे में भी जानकारी ली गई है। फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई से शुआट्स के कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। कहा जा रहा है कि ईडी शुआट्स के नाम पर बनाई गई चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा खंगाल रही है। जांच में साक्ष्य मिलने के बाद अघोषित संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई होगी। सभी से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Home / Prayagraj / बाहुबली अतीक और मुख्तार अंसारी के बाद अब ईडी ने शुआट्स के कुलपति पर कसा शिकंजा, जानिए वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो