scriptFormer MP Umakant Yadav bail granted | पूर्व सांसद उमाकांत यादव की जमानत मंजूर ,रिहा करने का आदेश | Patrika News

पूर्व सांसद उमाकांत यादव की जमानत मंजूर ,रिहा करने का आदेश

locationप्रयागराजPublished: May 27, 2020 06:31:16 pm

स्पेशल कोर्ट ने उमाकांत की जमानत रद्द कर दी थी

Former MP Umakant Yadav bail granted
पूर्व सांसद उमाकांत यादव की जमानत मंजूर ,रिहा करने का आदेश

प्रयागराज 27 मई । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद उमाकांत यादव की जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए उनको जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। उमाकांत के खिलाफ जौनपुर के जीआरपी शाहगंज थाने में हत्याए हत्या का प्रयास करनेए मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस मुकदमे का ‌विचारण स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए इलाहाबाद में चल रहा है। मुकदमे में हाजिर न होने पर स्पेशल कोर्ट ने उमाकांत की जमानत रद्द कर दी थी। इसके बाद से वह नैनी जेल में बंद हैं। स्पेशल कोर्ट से जमानत अर्जी नामंजूर होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर जमानत की मांग की थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.