scriptखुशखबरीः बैंक की लापरवाही से हुआ ऑनलाइन फ्रॉड तो 10 दिन में वापस मिलेंगे रुपये, हाईकोर्ट का आदेश | Get Money refund in 10 Days after Online Fraud due to bank negligence | Patrika News
प्रयागराज

खुशखबरीः बैंक की लापरवाही से हुआ ऑनलाइन फ्रॉड तो 10 दिन में वापस मिलेंगे रुपये, हाईकोर्ट का आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है क अगर बैंक की लापरवाही के चलते ग्राहक के खाते से ऑनलाइन फ्राॅड (Online Banking Fraud Refund Rule) करके रुपये निकाले जाते हैं तो उस रकम की भरपाई बैंक को करनी हागी। कोर्ट ने 10 दिन में रकम लौटाने (Get Money refund in 10 Days) को कहा है। कोर्ट ने शिकायत के बाद भी बैंक द्वारा कोई कदम न उठाने के बाद खाताधारक के खाते से ऑनलाइन फ्राॅड करके रुपये निकाले जाने की याचिका पर बैंक को ये आदे दिया है।

प्रयागराजApr 17, 2021 / 01:28 pm

रफतउद्दीन फरीद

High Court Order on Online Banking Fraud

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड पर हाईकोर्ट का आदेश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम और ऑनाइन बैंकिंग फ्राॅड के बीच बैंक ग्राहकों के लिये एक खुशखबरी है। अगर बैंक की गलती से आपके अकाउंट से ऑनलाइन फ्राॅड करके रुपये निकाले जाते हैं तो वो रकम बैंक लौटाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर बैंक की लापरवाही के चलते ग्राहक के खाते से ऑनाइन फ्राॅड के जरिये रकम निकाली जाती है तो उस रकम की भरपाई बैंक Online Banking Fraud Refund Rule) को करनी होगी। प्रयागराज में पंजाब नेशनल बैंक की सूबेदारगंज शाखा के एक मामले में हाईकोर्ट ने ग्राहक के खाते से निकाली गई दो लाख रुपये की रकम 10 दिनों (कार्य दिवसों में) ग्राहक को लौटाने (Get Money refund in 10 Days) को कहा है।

इसे भी पढ़े- Online Fraud बैंक अकाउंट फ्राॅड हुआ तो ऐसे वापस पाएं अपने रुपये, ये हैं नियम


सूबेदारगंज के अवधेश सिंह की याचिका पर यह आदेश जस्टिस एपी केसरवानी और जस्टिस आरएन तिलहरी की बेंच ने दिया। कोर्ट का कहना है कि अगर बैंक ग्राहक द्वारा फ्राॅड की सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाता है तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के मुताबिक ग्राहक की शून्य जिम्मेदारी होगी। यानि ग्राह जिम्मेदार नहीं होगा। हालांकि कोर्ट के आदेशानुसार अगर रकम ग्राहक की लापरवाही के चलते निकाली गई है तो इसके लिये बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।


याची आनंद केसरवानी के खाते से ऑनाइन फ्राॅड करके रुपये निकाले गए, जिसके बाद उन्होंने बैंक से शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी उनके खाते से रुपये निकाले जाते रहे। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद के धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। याची के वकील आदर्श सिंह कहते के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक की सूबेदारगंज शाखा में याची के सैलेरे अकाउंट में 4 लाख रुपये से अधिक की रकम थी। 21 फरवरी 2019 को अज्ञात नंबर से आए फोन काॅल पर उनके खाते में पेंशन की रकम डालने के नाम पर ओटीपी मांग ली गई। इसके बाद खाते से चार किस्तों में एक लाख रुपये निकाले गए। बैंक के टाॅल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने और धूमनगंज थाने में मुकदाम दर्ज कराने के बाद भी बैंक की ओर से कोई कदम नहीं उठाा गया। इसके चलते खाते से 22 और 23 फरवरी 2019 को भी एक-एक लाख रुपये निकाले गए।

इसे भी पढ़े- Internet Banking Tips: इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली


इस मामले में याची की ओर ऑनालाइन फ्राॅड कर निकाली गई रकम वापस दिलाने के लिये इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। हालांकि बैंक की ओर से इसका यह कहकर विरोध किया गया कि याची द्वारा ओटीपी बताए जाने के चलते एक लाख रुपये की रकम निकाली गई। हालांकि बैंक ने माना कि सिस्टम की गड़बड़ी के चलते खाता सीज नहीं हो सका। कोर्ट का कहना था कि शिकायत के बाद भी बैंक ने खाता सीज करने में देरी की। आरबीआई की गाइडलाइन के क्लाॅज नौ के तहत बैंक रकम वापस करने के लिये जिम्मेदार है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x809nvf

Home / Prayagraj / खुशखबरीः बैंक की लापरवाही से हुआ ऑनलाइन फ्रॉड तो 10 दिन में वापस मिलेंगे रुपये, हाईकोर्ट का आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो