Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर अंगड़ाई ले रहा है। IMD ने इसको लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार यूपी के 16 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में इस समय गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। मौसम विभाग के अनुसार दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। जबकि रात में भी गर्मी कहर बनकर लोगों पर टूट रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। इसमें उत्तर प्रदेश के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा यूपी के प्रयागराज, मुरादाबाद, बरेली, लखीमपुर खीरी समेत कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है।
लखनऊ आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और इसके आसपास के इलाकों में ताप लहर यानी लू चलने की संभावना है।