scriptLIC के इस स्कीम में करें निवेश, कम रिक्स पर पाए बेहतर सेफ रिटर्न इनकम, जाने नियम | LIC Dhan Rekha Plan Money back Scheme with risk free Return | Patrika News
प्रयागराज

LIC के इस स्कीम में करें निवेश, कम रिक्स पर पाए बेहतर सेफ रिटर्न इनकम, जाने नियम

भारतीय जीवन बीमा कंपनी ने धन रेखा प्लान को पसंद माध्यम वर्ग के लोग अधिक कर रहे हैं। एलआईसी में निवेश करना हर कोई पसन्द करता है। इस स्कीम में आप का पैसा डूबने से बचाता है। इसीलिए आसानी से मंथली इन्वेस्टमेंट करके प्लान का फायदा उठा सकते हैं। एलआईसी के धन रेखा प्लान के तहत 125 फीसदी तक का सम एश्योर्ड मिल सकता है। आप इस प्लान के माध्यम से सिंगल और सीमित प्रीमियम में किसी भी बेहतर ऑप्शन के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

प्रयागराजJan 12, 2022 / 05:40 pm

Sumit Yadav

LIC के इस स्कीम में करें निवेश, कम रिक्स पर पाए बेहतर सेफ रिटर्न इनकम, जाने नियम

LIC के इस स्कीम में करें निवेश, कम रिक्स पर पाए बेहतर सेफ रिटर्न इनकम, जाने नियम

Dhan Rekha Plan: भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी आप के लिए बेहतर स्कीम लेकर आती है। अगर इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच रहे हैं तो आप एलआईसी के स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम सबसे ज्यादा माध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होगा। कम इन्वेस्टमेंट बेहतर और सेफ रिटर्न मिलेगा। आइए जानते हैं भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी के धन रेख प्लान के बारे में जो आप को दस सालों में बेहतर रिटर्न देगा।
माध्यम वर्ग के लिए है उपयोगी

भारतीय जीवन बीमा कंपनी ने धन रेखा प्लान को पसंद माध्यम वर्ग के लोग अधिक कर रहे हैं। एलआईसी में निवेश करना हर कोई पसन्द करता है। इस स्कीम में आप का पैसा डूबने से बचाता है। इसीलिए आसानी से मंथली इन्वेस्टमेंट करके प्लान का फायदा उठा सकते हैं। एलआईसी के धन रेखा प्लान के तहत 125 फीसदी तक का सम एश्योर्ड मिल सकता है। आप इस प्लान के माध्यम से सिंगल और सीमित प्रीमियम में किसी भी बेहतर ऑप्शन के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

कोरोना से पाना है छुटकारा तो इन पांच चीजों को डाइट चार्ट में करे शामिल, जल्द होंगे रिकवर

गृहणी के लिए बेहतर लाभ

एलआईसी की धन रेखा प्लान के तहत महिलाओं को बेहतर और स्पेशल छूट मिलती है। इसके अलावा थर्ड जेंडर के लिए अलग से छूट दिया गया है। इस प्लान के तहत आप राशि का एक हिस्सा आपको कुछ समय के अंतराल पर सर्वाइवल लाभ के रूप में मिलेगा। आप यह ध्यान रखें कि आपकी पॉलिसी उस समय तक केवल चलनी चाहिए। इसी कारण इससे निवेशकों को जबरदस्त लाभ मिलता है।
जाने इन्वेस्टमेंट का नियम

इस पॉलिसी में करने के लिए आपको 2 लाख रुपये लगाने होंगे। आप आधिकतम आप जितनी चाहें उतने पैसे निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी को आप 90 दिनों के बच्चे से लेकर आठ साल तक के बच्चे के नाम पर भी लें सकते हैं। इसके अलावा इस पॉलिसी की अधिकतम उम्र 35 से 55 वर्ष तक की है।
इसीलिए लांच हुई धन रेखा पॉलिसी

एलआईसी की इस घन रेखा पॉलिसी को आप 20, 30 और 40 साल के टर्म के लिए लॉन्च किया गया है। इसमें में किसी टर्म के लिए आप अपनी सहूलियत के अनुसार निवेश कर सकते हैं। 20 साल के टर्म में आप 10 साल तक पैसे निवेश करना होगा। या फिर 30 और 40 के लिए 15 और 20 सालों तक पैसे निवेश करने होंगे।
यह भी पढ़ें

भारत सरकार के इस स्कीम में करें 1000 का निवेश, पाए हर माह बेहतर प्रॉफिट

एक बार में भी कर सकते हैं निवेश

धन रेखा पॉलिसी में इन्वेस्टर एक बार में भी पैसे निवेश कर सकते हैं। अगर किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 125 फीसदी बोनस के साथ पैसे मिल जाएंगे। वहीं मैच्‍योरिटी होने पर पॉलिसी होल्डर को 100 % पैसे मिल जाएंगे। यह पॉलिसी निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो