scriptमहाकुंभ 2025: खराब काम करने के कारण इस विभाग पर गिर सकती है गाज, हटाए जा सकते हैं कई अफसर | Mahakumbh 2025: Due to poor work this department may face blame | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ 2025: खराब काम करने के कारण इस विभाग पर गिर सकती है गाज, हटाए जा सकते हैं कई अफसर

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के कार्यों में सबसे फिसड्डी पर्यटन विभाग साबित हो रहा है।

प्रयागराजNov 18, 2023 / 12:45 pm

Krishna Rai

inspection_by_ias_vijay_kiran.jpg

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में पर्यटन विभाग की लापरवाही से खूब किरकिरी हो रही है। बैठकों में मेला अधिकारी और जिलाधिकारी की ओर से फटकार के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। यही वजह है की कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने उपनिदेशक पर्यटन वीरेश कुमार को हटाने के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही है।
विभाग की यह है तैयारी
महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में डिजिटल म्यूजियम, पार्किंग स्थल, अतिथि गृह, फूड प्लाजा, कल्चरल हॉट आदि बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। शासन की एक भी परियोजना पर पर्यटन विभाग द्वारा कार्य नहीं किए जाने से नाराज मेला अधिकारी ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।
धार्मिक स्थलों के विकास पर भी होगा काम
प्रयागराज शहर के अलावा आसपास के क्षेत्र में भी धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर योजना बनाई गई है। प्रमुख मंदिर, जलाशय, घाट आदि को सजाने संवारने का काम किया जाएगा। इसकी भी सूची विभाग तैयार कर रहा है।

Hindi News/ Prayagraj / महाकुंभ 2025: खराब काम करने के कारण इस विभाग पर गिर सकती है गाज, हटाए जा सकते हैं कई अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो