scriptMulayam Singh Yadav slogan was echoed in the public meeting in Prayagr | Mulayam Singh Yadav Death: प्रयागराज में पहली बार जनसभा में मुलायम सिंह यादव का गूंजा था यह नारा, जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है.. | Patrika News

Mulayam Singh Yadav Death: प्रयागराज में पहली बार जनसभा में मुलायम सिंह यादव का गूंजा था यह नारा, जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है..

locationप्रयागराजPublished: Oct 10, 2022 04:10:20 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

प्रयागराज की धरती पर अपार भीड़ देखकर मुलायम सिंह यादव ने कार्यकताओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारा जलवा आपकी सभी की वजह से कायम है। आपका जलवा कायम है। यह सुनकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार ताली बजाई। इसके नेता जी ने आगे कहा था कि सभी कार्यकर्ता हमारे घर के हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा था कि आज समाजवादी पार्टी आपकी बदौलत ही यहां तक पहुंची है।

Mulayam Singh Yadav Death: प्रयागराज में पहली बार जनसभा में मुलायम सिंह यादव का गूंजा था यह नारा,  जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है..
Mulayam Singh Yadav Death: प्रयागराज में पहली बार जनसभा में मुलायम सिंह यादव का गूंजा था यह नारा, जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है..
प्रयागराज: राजनीति के दम पर पूरे देश में समाजवादी छाप छोड़ने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज अंतिम सांस ली है। आइये जानते हैं समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से जुड़ा प्रयागराज का यह संस्‍मरण वर्ष 2004 का जो है। पहली बार जब वह बड़े जनसभा को संबोधित करने प्रयागराज पहुंचे थे तो पहले बार में लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। वर्ष 2004 में रामबाग स्थित सेवा समिति विद्या मंदिर मैदान में सपा जनसभा में अपार भीड़ जुटी थी। तभी समाजवादी संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए नारा दिया था। जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.