Mulayam Singh Yadav Death: एमएलए बनने के बाद पहली बार संगमनगरी पहुंचे थे मुलायम सिंह यादव, जानें कैसे गुजारे बागपत जेल में 27 दिन
प्रयागराजPublished: Oct 10, 2022 03:30:58 pm
Mulayam Singh Yadav Death: तीर्थपरोहित पांडा लाल साहेब और आंदोलन कारी छोटे लाल यादव ने उनकी मौत पर दुःख जताते हुए उनसे राजनीतिक किस्से पत्रिका उत्तर प्रदेश से शेयर की। उन्होंने ने कहा कि जब वह किसान नेता थे तो नेता जी मुलायम सिंह यादव ने बागपत जेल में 27 दिन बिताए थे और पहली बार एमएलए बनने के बाद संगमनगरी पहुंचकर तीर्थपरोहित के घर पर खाना भी खाया था।


Mulayam Singh Yadav Death: एमएलए बनने के बाद पहली बार संगमनगरी पहुंचे थे मुलायम सिंह यादव, जानें कैसे गुजारे बागपत जेल में 27 दिन
प्रयागराज: राजनीति के दम पर पिछड़ों की आवाज बुलंद करने वाले सपा सुप्रीमो मुलायाम सिंह यादव अब राजनीति की सफर से अलबिदा करते हुए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। वैसे तो सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के किस्से तो बहुत से है।किसान आंदोलन से लेकर कई बार उस दौर में वर्तमान सरकार को घेरने में कई बार आंदोलन किया था। जिसको लेकर कई बार जेल भी जाना पड़ा था। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के