scriptहाईकोर्ट के वकील 16 जनवरी को नहीं करेंगे न्यायिक काम , प्रदेश व्यापी हड़ताल का एलान | Of lawyers on 16 January Strike announcement | Patrika News
प्रयागराज

हाईकोर्ट के वकील 16 जनवरी को नहीं करेंगे न्यायिक काम , प्रदेश व्यापी हड़ताल का एलान

बार काउन्सिल की काल का हाईकोर्ट बार का समर्थन

प्रयागराजJan 14, 2020 / 09:26 pm

प्रसून पांडे

Of lawyers on 16 January Strike announcement

हाईकोर्ट के वकील 16 जनवरी को नहीं करेंगे न्यायिक काम , प्रदेश व्यापी हड़ताल का एलान,हाईकोर्ट के वकील 16 जनवरी को नहीं करेंगे न्यायिक काम , प्रदेश व्यापी हड़ताल का एलान,हाईकोर्ट के वकील 16 जनवरी को नहीं करेंगे न्यायिक काम , प्रदेश व्यापी हड़ताल का एलान

प्रयागराज| इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर 16 जनवरी 2020 गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया है । बार काउंसिल ने प्रदेश में आये दिन अधिवक्ताओं की हत्याओं को लेकर विरोध जताते हुए प्रदेश व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जिस पर बार की कार्यकारिणी ने यह प्रस्ताव पारित किया है। संयुक्त सचिव प्रेस सर्वेश दुबे ने बताया कि प्रस्ताव की प्रति मुख्य न्यायाधीश सहित सभी न्यायमूर्तिगण को प्रेषित की गई है।

इसे भी पढ़े –मकर संक्रांति स्नान को लेकर चप्पे -चप्पे पर पहरा , मेले में बढ़ाई गई सुरक्षा

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडेय तथा संचालन महासचिव जे बी सिंह ने की। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र गांधी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र नाथ ,श्रीकांत केशरवानी ,अजीत कुमार यादव, विजय सिंह सिंगर ,संयुक्त सचिव प्रेस सर्वेश कुमार दुबे ,संयुक्त सचिव महिला नीलम शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य आंचल ओझा,, शिवांगी भार्गव ,अजय कुमार मिश्र, सन्तोष कुमार मिश्र, इंदु शेखर त्रिपाठी, अभिषेक कुमार सरोज ,अशोक कुमार मिश्रा, उपस्थित थे । बार काउंसिल के प्रस्ताव का हाईकोर्ट में स्थित विभिन्न अधिवक्ता संगठनों ने भी समर्थन किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो