scriptपीजीएटी का रिजल्ट 16 से 20 अगस्त तक किया जाएगा जारी | PGAT result will be released from 16 to 20 August | Patrika News
प्रयागराज

पीजीएटी का रिजल्ट 16 से 20 अगस्त तक किया जाएगा जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि पीजीएटी में सबसे पहले ऐसे विषयों का परिणाम जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या कम रही है। इसके बाद ज्यादा परीक्षार्थियों वाले विषयों का परिणाम जारी किया जाएगा। इवि प्रशासन का कहना है कि पहले आइपीएस पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी किया जा सकता है। वहीं विधि और पीजीएटी-वन पाठ्यक्रमों का परिणाम 20 तक जारी होगा।

प्रयागराजAug 13, 2022 / 09:37 am

Sumit Yadav

पीजीएटी का रिजल्ट 16 से 20 अगस्त तक किया जाएगा जारी

पीजीएटी का रिजल्ट 16 से 20 अगस्त तक किया जाएगा जारी

प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षा पीजीएटी की रिजल्ट 16 से 20अगस्त जारी किया जाएगा। इसमें छोटे विषयों में पहले और बड़े विषयों का बाद में परिणाम जारी होगा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि पीजीएटी में सबसे पहले ऐसे विषयों का परिणाम जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या कम रही है। इसके बाद ज्यादा परीक्षार्थियों वाले विषयों का परिणाम जारी किया जाएगा। इवि प्रशासन का कहना है कि पहले आइपीएस पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी किया जा सकता है। वहीं विधि और पीजीएटी-वन पाठ्यक्रमों का परिणाम 20 तक जारी होगा।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौ अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति, प्रयागराज जिला जज का नाम शामिल

40 केंद्रों में हुई थी परीक्षा

परास्नातक प्रवेश परीक्षा दो अगस्त से सात अगस्त तक देश के दस शहरों में बने 40 केंद्रों पर आनलाइन-आफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। आईपीएस और पीजीएटी-टू पाठ्यक्रमों में परीक्षार्थियों की संख्या कम थी, वहीं एलएलबी, एलएलएम, बीकाम और पीजीएटी वन पाठ्यक्रमों में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी।पीजीएटी में शामिल हुए 33 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया जाना है।
यह भी पढ़ें

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में एक और बड़ा खुलासा, आनंद गिरि के खिलाफ नहीं लिखाया गया था केस

पीजीएटी के रिजल्ट के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग का काम पूरा कर लिया है और परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीजीएटी चेयरमैन प्रो. प्रशांत कुमार घोष ने बताया कि परिणाम 16 से 20 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। इसके तत्काल बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। तैयारी पूरी कर ली गई है।

Home / Prayagraj / पीजीएटी का रिजल्ट 16 से 20 अगस्त तक किया जाएगा जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो