scriptपहली बार संघ प्रमुख के साथ राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक के क्या हैं मायने? | Ram Mandir Trust meeeting with RSS Chief Mohan Bhagwat | Patrika News
प्रयागराज

पहली बार संघ प्रमुख के साथ राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक के क्या हैं मायने?

– 24 नवम्बर को पहली बार संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंत्रणा करेगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट- बीमारी के चलते बैठक से दूर रह सकते हैं ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, सभी सदस्यों को भेजी गई सूचना

प्रयागराजNov 22, 2020 / 02:42 pm

Hariom Dwivedi

mohan_bhagwat.jpg

प्रयागराज में होने वाली आरएसएस और ट्रस्ट की बैठक से पहले भी 20 अगस्त को रामनगरी में आरएसएस के पदाधिकारियों और मंदिर निर्माण ट्रस्ट की बैठक हो चुकी है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. 24 नवम्बर को प्रयागराज में पहली बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में आरएसएस और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होने जा रही है। इसकी सूचना ट्रस्ट के सभी सदस्यों को दी जा चुकी की है। हालांकि, संभावना है कि अस्वस्थ चल रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास इस बैठक से दूर रहेंगे। बैठक में अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की भव्यता और दिव्यता पर चर्चा होगी। साथ ही मंदिर निर्माण तक जनभागीदारी बनी रहे, इस मुहिम को तेज करने की रणनीति बनाई जा सकती है। इस दौरान ट्रस्ट संघ प्रमुख को अपनी अपेक्षाओं से अवगत कराएगा।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज में संघ की बैठक शुरू, इन प्रमुख मुद्दों पर मंथन

प्रयागराज में होने वाली आरएसएस और ट्रस्ट की बैठक से पहले भी 20 अगस्त को रामनगरी में आरएसएस के पदाधिकारियों और मंदिर निर्माण ट्रस्ट की बैठक हो चुकी है। इस बैठक में सरकार्यवाह भैयाजी जोशी व सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल शामिल हुए थे। उस बैठक में भी जनभागीदारी को बढ़ाने की योजना पर मंथन हुआ, जिसमें तय हुआ था कि जनभागीदारी मुहिम से 10 करोड़ परिवारों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जाएगा।

Home / Prayagraj / पहली बार संघ प्रमुख के साथ राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक के क्या हैं मायने?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो