scriptPAYTM से घूस लेने वाले आरपीएफ के दो जवान बर्खास्त,रेलवे प्रशासन ने उठाया सख्त कदम | Two rpf person suspend after demand bribe on Paytm | Patrika News
प्रयागराज

PAYTM से घूस लेने वाले आरपीएफ के दो जवान बर्खास्त,रेलवे प्रशासन ने उठाया सख्त कदम

बर्खास्तगी के बाद अब इन्हें रेलवे से मिलने वाले भत्ते एवं अन्य धनराशि भी नहीं मिलेगी

प्रयागराजJul 18, 2019 / 10:46 pm

प्रसून पांडे

up news

rpf

प्रयागराज। बीएसएफ के जवान को चेन पुलिंग करने पर कारवाई क़ा डर दिखाकर आरपीएफ के जवानों द्वारा पेटीएम के जरिए घूस लेने क़ा सनसनीखेज़ मामला सामनें आया है। पूरा मामला नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस है। जिसमें बीएसएफ के जवान से अवैध वसूली करने के आरोप में एनसीआर प्रशासन ने दो आरपीएफ के जवानों पर कड़ी कार्रवाई की है। दोनों आरोपी आरपीएफ जवानों के खिलाफ हुई जांच में पता चला कि रिश्वत नकद और पेटीएम के जरिए ली गई है। जांच में घूस लेने की पुष्टि होने के बाद एनसीआर के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त पीसीएससी ने दोंनो आरपीएफ के जवानों को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्तगी के बाद अब इन्हें रेलवे से मिलने वाले भत्ते एवं अन्य धनराशि भी नहीं मिलेगी।

दरअसल 12 जुलाई को नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एनसीआर इलाहाबाद मंडल के कानपुर अनवरगंज के हेड कांस्टेबल आशीष चौहान एवं रामनयन यादव की एस्कार्ट में ड्यूटी थी। ट्रेन नई दिल्ली से चली तो उसमें एक बीएसएफ जवान की पत्नी के ट्रेन पर नहीं पाने के कारण बीएसएफ जवान ने चेन पुलिंग कर दी। जिसके बाद आरपीएफ के दोंनो जवानों ने पहले बीएसएफ जवान को कार्रवाई का भय दिखाया। कार्रवाई न करने की एवज में दोनों जवानों ने बीएसएफ जवान से कुछ रुपये घूस के तौर पर मांग की। मौके पर बीएसएफ जवान ने आरपीएफ कांस्टेबल को कुछ रुपये नकद दिए। बाक़ी कैश न होने के कारण कुछ रुपये पेटीएम के माध्यम से दिए। इसके बाद बीएसएफ जवान ने यह सारा मामला अपने वरिष्ठ अफसरों तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़े –छात्रावासों में अब नहीं जमेंगी अपराध की जड़े,पुलिस को कैंपस में घुसने की मिली अनुमति

जिसके बाद पूरा मामला रेलवे बोर्ड के डीजी आरपीएफ तक पहुंच गया। उन्होंने तत्काल एनसीआर के पीसीएससी को जांच करने को कहा। जांच शुरू हुई तो आरोपी जवान के बैंक खाते का विवरण लिया गया। इसमें पेटीएम के द्वारा कुछ रुपये लेने की पुष्टि हुई। पुष्टि होने के बाद दोनों जवानों को रेलवे के नियमानुसार उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्तगी के बाद जवानों को रेलवे से मिलने वाले भत्ते एवं धनराशि नहीं मिलेगी।
इलाहाबाद मण्डल के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया की बैंक खाते में पेटीएम से आई धनराशि से ही दोनों जवानों द्वारा अवैध वसूली किए जाने की पुष्टि हुई। उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। भ्रष्टाचार एवं यात्रियों से दुर्व्यवहार किए जाने की घटनाओं पर आरपीएफ में जीरो टॉलरेंस की नीति है।

Home / Prayagraj / PAYTM से घूस लेने वाले आरपीएफ के दो जवान बर्खास्त,रेलवे प्रशासन ने उठाया सख्त कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो