scriptPrayagraj Violence: अटाला हिंसा में सरकार का बड़ा एक्शन, इन आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी | UP Police will apply NSA on sPrayagraj Voilance case accussed | Patrika News
प्रयागराज

Prayagraj Violence: अटाला हिंसा में सरकार का बड़ा एक्शन, इन आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी

प्रयागराज हिंसा में शामिल लगभग 100 से अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो गई है। अन्य की खोज में लगातार पुलिस दबिश देने में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ हिंसा में शामिल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयागराज एसएसपी पांचों अभियुक्तों 50 हजार का इनाम घोषित किया है। लेकिन अब सरकार के आदेश पर प्रयागराज पुलिस मास्टरमाइंड जावेप पंप और एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम पर NSA लगाने की कार्रवाही करेगी।

प्रयागराजJul 09, 2022 / 04:29 pm

Sumit Yadav

Prayagraj Violence: अटाला हिंसा में सरकार का बड़ा एक्शन, इन आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी

Prayagraj Violence: अटाला हिंसा में सरकार का बड़ा एक्शन, इन आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी

प्रयागराज: 10 जून को हुए प्रयागराज अटाला में बवाल को लेकर यूपी सरकार बड़े एक्शन में है। सरकार के आदेश पर प्रयागराज प्रशासन सख्त रुख अपनाते हुए इन आरोपियों पर एनएसए लगाने की तैयारी में हैं। अब लंबे समय से फरारी काट रहे उपद्रवियों की अब खैर नहीं होगी। जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर अब प्रयागराज पुलिस ने फरार पर 50 हजार घोषित कर दिया है। इसके बाद अब जेल में मास्टरमाइंड जावेद पंप और एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम पर एनएसए लगाने की तैयारी हो गई है।
अभियुक्तों के ऊपर इनाम हुआ है घोषित और अब इन पर लगेगा एनएसए

प्रयागराज हिंसा में शामिल लगभग 100 से अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो गई है। अन्य की खोज में लगातार पुलिस दबिश देने में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ हिंसा में शामिल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयागराज एसएसपी पांचों अभियुक्तों 50 हजार का इनाम घोषित किया है। लेकिन अब सरकार के आदेश पर प्रयागराज पुलिस मास्टरमाइंड जावेप पंप और एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम पर NSA लगाने की कार्रवाही करेगी।
यह भी पढ़ें

Prayagraj Violence :अटाला हिंसा के आरोपी एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष जिला जज ने अग्रिम जमानत किया निरस्त

प्रयागराज हिंसा के बाद फरार हैं आरोपी

प्रयागराज हिंसा में शामिल मुख्यरूप से 1-उमर खालिद पुत्र सय्यद मजहर शाहगंज निवासी, 2- फजल खान (पार्षद) पुत्र रामानंद सिंह करेलाबाग निवासी, 3- आशीष मित्तल पुत्र विमल चंद्र मित्तल लोहिया मार्ग सिविल लाइन निवासी 4-जीसान रहमानी पुत्र हाकिम अहमद निवासी अमरौली 5- शाह आलम ( एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष) पुत्र सय्यद महमूद अहमद निवासी करैली के ऊपर गिरफ्तारी को लेकर अब 50-50 हजार का इनाम घोषित किया जाएगा। इनामी आरोपी को खोजने के लिए पुलिस लगातार दबिश देने में जुटी है।

Home / Prayagraj / Prayagraj Violence: अटाला हिंसा में सरकार का बड़ा एक्शन, इन आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो