UP Weather: कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल, IMD की भविष्यवाणी
इलाहाबादPublished: Jun 10, 2023 07:58:23 am
UP Weather: केरल में मानसून के दस्तक देने के साथ ही देश के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
UP Weather: केरल में मानसून के दस्तक देने के साथ ही देश के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय कानपुर के नोडल अधिकारी और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों समेत उत्तर पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों में 10 जून की यानी आज दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। अगले कुछ घंटों में बारिश होगी।