scriptमौसम विभाग की चेतावनी: पश्चिमी विक्षोभ करेगा उलट फेर, अगले तीन दिनों में बरसात के साथ पड़ेंगे ओले | Western Disturbance: Meteorological Department warns, it may rain | Patrika News
प्रयागराज

मौसम विभाग की चेतावनी: पश्चिमी विक्षोभ करेगा उलट फेर, अगले तीन दिनों में बरसात के साथ पड़ेंगे ओले

IMD Weather Forecast मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले तीन तीनों तक पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय रहेगा। जिससे बारिश के साथ कोहरा और शीतलहर काफी प्रभावित कर सकते हैं।

प्रयागराजJan 15, 2024 / 08:04 am

Krishna Rai

may_heavy_rain.jpg
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सहित प्रदेश में अगले तीन दिन तक सावधान रहने की जरूरत होगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय होगा और शीतलहर, घने कोहरे के लिहाज से अगले तीन दिन अहम है। शीतलहर के साथ कहीं-कहीं दिन में बारिश और अत्यधिक ठंड हो सकती है। रविवार की शाम कोहरे और ठंड ने लोगों को खूब कंपाया।
यूपी के ये जिले होंगे ज्यादा प्रभावित
प्रयागराज, अमरोहा, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, महाराजगंज, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, आगरा, अमेठी, औरैया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुरनगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदासनगर, उन्नाव व वाराणसी इससे ज्यादा प्रभावित होंगे।पश्चिम यूपी में आज पाले की चेतावनी भी है।

शून्य तक रही दृश्यता
कोहरे के चलते आगरा, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में दृश्यता शून्य मीटर तक पहुंच गई। हमीरपुर, फतेहगढ़ में 10, बलिया में 15, अलीगढ़, बहराइच में 30, हरदोई में 40, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, शाहजहांपुर में 50 मीटर तक दृश्यता रही। आगे के दिनों में अभी कुछ ऐसा और भी रहने का अनुमान लगाया गया है।

Hindi News/ Prayagraj / मौसम विभाग की चेतावनी: पश्चिमी विक्षोभ करेगा उलट फेर, अगले तीन दिनों में बरसात के साथ पड़ेंगे ओले

ट्रेंडिंग वीडियो