18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातमी धुनों के बीच निकला ताजियों का जुलूस

आज होगा कर्बला मैदान में सुपुर्द-ए-खाक

less than 1 minute read
Google source verification

Alwar City

image

mohit bawaliya

Jul 06, 2025

शनिवार की रात शहर में ताजियों का जुलूस निकालते मुस्लिम समाज के लोग।

अलवर. मोहर्रम से एक दिन पूर्व शनिवार की रात को शहर में मातमी धुनों के बीच ताजियों को जुलूस के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। ताजियों का ये जुलूस देर रात दशहरा मैदान के समीप स्थित कर्बला मैदान पहुंचा। ताजिया कमेटी के अध्यक्ष खुर्शीद खान ने बताया कि एक दिन पहले शनिवार की रात को कत्ल की रात मनाई गई। नंगली मोहल्ला व रोड नंबर दो के ताजियों को पैंक की धुनोंं के साथ मस्जिदों से बाहर लाया गया। दोनों ताजिए भगत सिंह चौक पर आए और यहां से एक साथ अंबेडकर चौराहा होते हुए जेल का चौराहा पर पहुंचें। ताजियों के साथ-साथ जिले के अलग-अलग स्थानों से पैंक की टीम भी मातमी धुन बजाते हुए साथ चल रही थी। इस दौरान यहां पर समाज के लोग मौजूद रहे। रविवार की शाम को कर्बला के मैदान में रस्म-रिवाज के बीच ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इससे पहले समाज के लोग इनको देखने आएंगे और मन्नत मांगेंगे व प्रसाद चढ़ाएंगे। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि जगन्नाथजी मेला व चांद की 10 तारीख यानी मोहर्रम एक साथ है। जिसे देखते हुए ताजिया जुलूस एक रात पहले ही निकालने का निर्णया किया है। पिछले साल भी ऐसा ही किया गया था।


बड़ी खबरें

View All

Alwar City

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग