scriptक्रेडिट कार्ड चालू करने के नाम पर ठगे 1.80 लाख, ऐसे लिया झांसे में…पढ़े पूरी खबर   | Patrika News
अलवर

क्रेडिट कार्ड चालू करने के नाम पर ठगे 1.80 लाख, ऐसे लिया झांसे में…पढ़े पूरी खबर  

क्रेडिट कार्ड चालू करने के नाम पर आयुर्वेदिक चिकित्सक से 1.80 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है।

अलवरApr 29, 2024 / 01:05 pm

Rajendra Banjara

क्रेडिट कार्ड चालू करने के नाम पर आयुर्वेदिक चिकित्सक से 1.80 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार अपनाघर शालीमार निवासी डॉ. विनय भारद्वाज ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से पहली बार क्रेडिट कार्ड लिया था।

क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से बोल रहा है। उसने क्रेडिट कार्ड का नंबर और अन्य जानकारियां भी बताई, जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि कॉल करने वाला व्यक्ति बैंक कर्मी होगा। कॉल करने वाले ने ओटीपी पूछा। उन्होंने ओटीपी बता दिया। शातिर ठगों ने ट्रांजेक्शन कर उनके क्रेडिट कार्ड से 1.80 लाख रुपए निकाल लिए।

Home / Alwar / क्रेडिट कार्ड चालू करने के नाम पर ठगे 1.80 लाख, ऐसे लिया झांसे में…पढ़े पूरी खबर  

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो