script10वीं बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से, इस बार शामिल होंगे इतने विद्यार्थी | 10th board exam 7th march 55 thousand 332 students in Alwar | Patrika News
अलवर

10वीं बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से, इस बार शामिल होंगे इतने विद्यार्थी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होने वाली हैं।

अलवरMar 02, 2024 / 01:45 pm

Rajendra Banjara

dfgf.jpg

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होने वाली हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों का वितरण कर दिया गया है। इस बार अलवर जिले में कक्षा 10वीं बोर्ड में 55 हजार 332 विद्यार्थी बैठेंगे।

इस बार प्रश्न-पत्रों का वितरण दो चरणों में होगा। अभी पहले चरण का वितरण हुआ है और दूसरा चरण 8 व 9 मार्च को इसी स्कूल में होगा। शुक्रवार को प्रश्न-पत्रों का वितरण 202 केन्द्रों के लिए हुआ। इन परीक्षा प्रश्नों को पुलिस सुरक्षा के साथ 12 रूटों से रवाना किया गया।

ये अब कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने तक थानों में ही रखे रहेंगे। परीक्षा की शुरुआत 7 मार्च को होगी और 30 मार्च तक चलेंगी। जिला शिक्षा विभाग परीक्षाओं को लेकर अलर्ट मोड में है क्योंकि कक्षा 10 व कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को आयोजित करवाया जा रहा है।

उड़नदस्ते करेंगे परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी

जिले में चलने वाली कक्षा 10 व कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से 6 उड़नदस्तों को लगाया गया है। इसमें 2 उडनदस्ते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से लगाए गए हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ ने बताया कि इनकी कुल संख्या 8 है। ये उडनदस्ते परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों की जांच करेंगे और इनके माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। ये बोर्ड परीक्षा समाप्ती तक रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो