scriptनए मतदाता कैसे तय करेंगे चुनाव परिणाम | Alwar's new voters will decide the election results | Patrika News
अलवर

नए मतदाता कैसे तय करेंगे चुनाव परिणाम

अलवर जिले के एक लाख 29 हजार नए मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव के नतीजों का रूख तय करेंगे। इसका कारण है कि विधानसभा चुनाव में ज्यादातर जीत- हार छोटे अंतर होने के आसार हैं। हर विधानसभा में औसतन 10 हजार नए वोटर बढ़े, इनका जिधर रूख नतीजे भी वहीं घूमना तय।

अलवरNov 30, 2023 / 12:07 am

Prem Pathak

नए मतदाता कैसे तय करेंगे चुनाव परिणाम

नए मतदाता कैसे तय करेंगे चुनाव परिणाम

विधानसभा चुनाव के परिणाम का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, गांवों की चौपाल से लेकर शहर, कस्बों के गली- मोहल्लों तक बस चुनाव के नतीजों की चर्चा है। लेकिन चुनाव के परिणाम का रूख अलवर जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर पांच साल में बढ़ नए मतदाता तय करेंगे। कारण है कि इस बार जिले की ज्यादातर सीटों पर हार- जीत का अंतर कम रहने के आसार हैं, ऐसे में नव मतदाताओं के वोट का परिणामों पर असर पड़ना तय है।
अलवर जिले में 27 लाख 47 हजार 285 मतदाता है, इनमें से 20 लाख 48 हजार 82 मतदाताओं ने इस बार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इवीएम में डाले गए मतों के आधार पर ही आगामी 3 दिसम्बर को चुनाव के नतीजे तय होंगे। जिले के कुल मतदाताओं में करीब 2.96 प्रतिशत से ज्यादा 18 से 19 साल आयु वर्ग के हैं। इस वर्ग के जिले में करीब एक लाख 29 हजार से ज्यादा मतदाता हैं।
जिले में कहां- कितने नव मतदाता
विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला कुल नव मतदाता

तिजारा 7748 3815 11563
किशनगढ़बास 8785 5514 14268

मुंडावर 7258 4285 11543
बहरोड़ 6718 4040 10758

बानसूर 7615 4105 11720
थानागाजी 6968 4635 11603
अलवर ग्रामीण 6839 3731 10570
अलवर शहर 4673 3610 8283

रामगढ़ 8373 4334 12677
राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ 7915 5065 12980

कठूमर 7777 5820 13597
कुल 80608 48954 129562

इसलिए नए मतदाताओं का है नतीजों में महत्व
जिले की विधानसभा सीटों पर 8 से लेकर 14 हजार तक नए मतदाता हैं। इन नए मतदाताओं में ज्यादातर छात्र जीवन से जुड़े युवा हैं, जो कि अपने हितों की योजनाओं को देखते हुए मतदान करते हैं। जाति, धर्म आदि से दूर रहकर रोजगार, राष्ट्र व प्रतियोगी परीक्षाएं एवं मुद्दों को ध्यान में रखकर वोटिंग करते हैं। इस कारण नए मतदाताओं के वोट का चुनाव में बड़ा महत्व होता है। साथ ही हर विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या अच्छी होने के कारण सभी राजनीतिक दलों की नजरें नए वोटर्स पर रहती है।
हार- जीत के अंतर के बराबर नए मतदाताओं के वोट
विधानसभा चुनाव में ज्यादातर सीटों पर हार जीत का आंकड़ा 5 से 20 हजार के बीच रहता है। वहीं युवा मतदाताओं की संख्या भी 8 से 14 हजार के बीच है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के नतीजों का रूख तय करने में नव मतदाताओं का बड़ा रोल रहने की उम्मीद है।

Hindi News/ Alwar / नए मतदाता कैसे तय करेंगे चुनाव परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो