scriptमतदान करने के बाद मीडिया से रूबरू हुई जितेन्द्र सिंह की बेटियां जानकी व मानविका, बाबा बालक नाथ को लेकर कह डाली यह बात | Bhanwar Jitendra Singh Daughters Jahanvi And Manvika Cast Vote | Patrika News
अलवर

मतदान करने के बाद मीडिया से रूबरू हुई जितेन्द्र सिंह की बेटियां जानकी व मानविका, बाबा बालक नाथ को लेकर कह डाली यह बात

Alwar Lok Sabha Elections Live Update : कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह की बेटी मानविका ने कहा कि पूरा देश यह समझ चुका है कि अब उनको झूठे वादों में नहीं आना

अलवरMay 06, 2019 / 03:44 pm

Hiren Joshi

Bhanwar Jitendra Singh Daughters Jahanvi And Manvika Cast Vote

मतदान करने के बाद मीडिया से रूबरू हुई जितेन्द्र सिंह की बेटियां जानकी व मानविका, बाबा बालक नाथ को लेकर कह डाली यह बात

अलवर. अलवर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ( Bhanwar Jitendra Singh ) की बेटी मानविका व जानकी ने मतदान केंद्र पर ऐसे जवाब दिए कि वहां मौजूद सब लोग चौंक गए। कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह की बेटी मानविका ने कहा कि पूरा देश यह समझ चुका है कि अब उनको झूठे वादों में नहीं आना और विकास के किए गए असली कार्यों को समझना है। कांग्रेस के समय कराए गए विकास के कार्यों को जब उन्होंने गिनाया तो साथ में यह भी कहा कि भाजपा के प्रत्याशी के पास कोई ऐसा आधार नहीं जिसकी वजह से यहां की जनता उनको वोट करें ।
पिछले करीब 2 सालों में अलवर जिला देश भर की सुर्खियों में आने के कारण भी मानवीका ने बखूबी बताया और कहा कि मॉब लिंचिंग ( Mob Lynching in Alwar ) जैसी घटनाओं से अलवर को बदनाम करने का खूब प्रयास भी हुआ है लेकिन अब वोट के समय जनता के मुंह पर सिर्फ और सिर्फ विकास का काम है। मानविका ने यह भी कहा कि भाजपा के प्रत्याशी खुद अलवर के नहीं रहने वाले और उनका खुद का अलवर में वोट तक नहीं है ऐसे में वे यहां की जनता को कैसे समझा इस करेंगे कैसे मिलेंगे। मानविका से जब यह पूछा गया कि चुनाव के बाद क्या वे खुद भी जनता के बीच में जाएंगे जिस तरह आप उन्होंने वोट मांगे हैं। इस पर मानवी का ने बेहद सुलझा हुआ जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में ऐसी समस्या और मुद्दों की लिस्ट तक भी बनाई है चुनाव जीतने के बाद वे इन समस्याओं के समाधान पर भी काम करना चाहेंगी।
जितेंद्र सिंह की दूसरी बेटी जानकी ने भी अपने पिता जितेंद्र सिंह के पक्ष में आमजन को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि अब जनता को यह तय करना है कि विकास पर वोट दें या फिर झूठे प्रचार पर। प्रचार के समय जब भी जनता के बीच गए तो पानी और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा सामने आया। इन दोनों ही मुद्दों पर पिछली कांग्रेस की सरकार के समय काम हुआ है। नरेगा के तहत युवाओं को रोजगार मिला और अलवर में चंबल का पानी लाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया। बाद में कांग्रेस की सरकार नहीं आ सकी तो यह सब प्रोजेक्ट अधूरे रह गए लेकिन अब वापस कांग्रेस सत्ता में आएगी तो निश्चित रूप से यह सब जनहित के कार्य किए जाएंगे।

Home / Alwar / मतदान करने के बाद मीडिया से रूबरू हुई जितेन्द्र सिंह की बेटियां जानकी व मानविका, बाबा बालक नाथ को लेकर कह डाली यह बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो