scriptप्रत्याशियों के खर्च का होगा हिसाब, कुछ का पंहुचा 40 लाख तक | Candidates' expenses will be accounted for | Patrika News
अलवर

प्रत्याशियों के खर्च का होगा हिसाब, कुछ का पंहुचा 40 लाख तक

विधानसभा चुनाव का मतदान हो चुका है। उम्मीदवारों ने अपने प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च किये। प्रत्याशी रजिस्टर मेंटेन कर रहे हैं, जिसे व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा तीसरी निरीक्षण रिपोर्ट के साथ क्रॉस-चेक किया जाएगा।

अलवरNov 27, 2023 / 11:43 am

Rajendra Banjara

ghfg.jpg

विधानसभा चुनाव का मतदान हो चुका है। उम्मीदवारों ने अपने प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च किये। प्रत्याशी रजिस्टर मेंटेन कर रहे हैं, जिसे व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा तीसरी निरीक्षण रिपोर्ट के साथ क्रॉस-चेक किया जाएगा।

गणना 27 दिनों में की जाएगी और उम्मीदवारों को समाधान बैठक के दौरान स्पष्टीकरण देना होगा। उम्मीदवारों को यह बताना होगा कि उन्होंने कितना पैसा खर्च किया है। खबर यह है कि बानसूर, मुंडावर, तिजारा, किशनगढ़बास और अलवर ग्रामीण विधानसभाओं में जमकर पैसा खर्च किया गया है।

बताया जा रहा है कि पैसा तो बहुत खर्च हुआ है, लेकिन हिसाब-किताब कुछ और ही दिखाया जा रहा है। व्यय पर्यवेक्षकों ने अपनी तीसरी निरीक्षण रिपोर्ट भी पूरी कर ली है और इसे 27 दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को नोटिस मिला है, उन्हें बैठक में अपना जवाब देना होगा।

यदि यह पता चलता है कि उम्मीदवार ने चुनाव खर्च के लिए अनुमति से अधिक पैसा खर्च किया है, तो उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता है। अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है. हालांकि, अभी तक इस तरह का कोई मामला उजागर नहीं हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो