scriptदस दिन से खराब हैण्डपम्प, महिलाओं ने किया यह काम | Damaged handpump for ten days women did it | Patrika News
अलवर

दस दिन से खराब हैण्डपम्प, महिलाओं ने किया यह काम

पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया

अलवरJan 25, 2018 / 01:34 am

Damaged handpump for ten days women did it
अलवर. राजगढ़ के थानाराजाजी ग्राम पंचायत के साबोला बांध बंजारा बस्ती में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर सैक डो महिलाओं ने पत्थर व खाली बर्तन रखकर अलवर – सिकन्दरा मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। करीब डेढ घंटे बाद पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया।
कस्बे के टहला मार्ग स्थित साबोला बांध बंजारा बस्ती के आदर्श आंगनबाड़ी पाठशाला के पास लगे दो हैण्डपम्प व बस्ती का एक हैण्डपम्प करीब दस दिनों से खराब पड़े हुए है। इसके अलावा हैण्डपम्प गंदा पानी दे रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि स्कूल के पास से आ रही बोरिंग की पाइप लाइन में दो स्थानों पर लीकेज होने के कारण पानी व्यर्थ में बह रहा है। जिससे बंजारा बस्ती में पेयजल की समस्या बनी हुई है। हैण्डपम्पों की मरम्मत नहीं किए जाने से आक्रोशित महिलाओं ने आदर्श आंगनबाडी पाठशाला के सामने बुधवार को सडक़ मार्ग पर पत्थर व खाली बर्तन रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जाम लगाने सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आक्रोशित महिलाओं ने पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने तक जाम खोलने से इनकार कर दिया। इस पर कोतवाल रमेश चंद सिनसिनवार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने आक्रोशित महिलाओं को समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। आक्रोशित महिलाओं को देखकर उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने सडक़ मार्ग पर लगे पत्थरों व बर्तनों को हटाकर करीब डेढ़ घण्टे लगा जाम को खुलवा दिया। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता उदयसिंह मीना जलदायकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने समझाइश कर हैण्डपम्पों की मरम्मत व बोरिंग की पाइप लाइन की लीकेज को ठीक करने का आश्वासन दिया । उसके बाद मामला शांत हो पाया । इस मौके पर उपसरपंच हरभेजी बंजारा, पंच हजारीलाल, जयदेयी, रमकूडी, कमला, गीता, छोटेलाल, ओमवती आदि का कहना था कि हैण्डपम्प खराब होने के कारण बस्ती में पेयजल की समस्या बनी हुई है।

Home / Alwar / दस दिन से खराब हैण्डपम्प, महिलाओं ने किया यह काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो