script‘गो-बैक’ के नारे लगता देख गुस्साईं CM राजे, तो रथ से उतरने से पहले सांप निकलने से मचा हड़कंप | Election 2018 CM Vasundhara Raje Gaurav Yatra 2018 Alwar visit | Patrika News
अलवर

‘गो-बैक’ के नारे लगता देख गुस्साईं CM राजे, तो रथ से उतरने से पहले सांप निकलने से मचा हड़कंप

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

अलवरSep 21, 2018 / 12:35 pm

Nakul Devarshi

vasundhara raje
अलवर।

राजस्थान गौरव यात्रा गुरुवार शाम जब अलवर जिले के सुरेर पहुंची तब कई अलग-अलग नज़ारे देखे गए। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले ही दिन सीएम राजे कई बार भड़क उठीं और कई जगहों पर उन्होंने अपनी नाराज़गी भी जताई। सीएम के पहुंचने पर भीड़ में से किसी ने वसुंधरा के खिलाफ गो-बैक की नारेबाजी की तो कहीं मंत्री के समर्थन में नारेबाजी हुई। इन दोनों ही बातों पर सीएम राजे उखड गईं। ऐसा होने पर उन्होंने सभी के सामने फटकार भी लगा डाली। वहीं सुरेर में विधानसभा टिकट के दो प्रमुख दावेदारों का अलग-अलग मंच लगाकर स्वागत करना और सीएम के गौरव रथ से ठीक पहले सांप निकल आने की घटनाएं भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं।
सीएम गो-बैक के लगे नारे
सुरेर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के बस से उतरने से पूर्व ही भीड़ में से किसी ने गो-बैक के नारे लगा दिए। इस पर मुख्यमंत्री नाराजगी जताई और चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि आप एेसा व्यवहार करोगे तो मैं यहां नहीं रुकूंगी और आगे चली जाऊंगी। बाद में मुख्यमंत्री बस से उतर कर मंच पर गई।
सीएम के कदम रखने से पहले निकला सांप, मचा हड़कंप
वहीं सुरेर में मुख्यमंत्री के बस से उतरने से ठीक पहले जमीन पर अचानक सांप निकल जाने की घटना ने एकबारगी हड़कंप का माहौल बना डाला। सांप के अचानक से निकल आने से वहां दहशत का माहौल बन गया। बाद में समर्थकों ने सांप को मारने का प्रयास भी किया, लेकिन वह समीप ही स्थित एक बिल में घुस गया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
टिकिट दावेदार दो, स्वागत भी दो
मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा ने निर्धारित कार्यक्रम से करीब सवा दो घंटे देरी से अलवर जिले की सीमा में प्रवेश किया। इस मौके पर सुरेर में आयोजित अलग-अलग स्वागत कार्यक्रमों में थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मुख्यमंत्री राजे का स्वागत किया। इनमें एक स्वागत कार्यक्रम के आयोजक राज्य के सामान्य प्रशासन मंत्री हेमसिंह भड़ाना थे, वहीं दूसरे कार्यक्रम के आयोजक थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट की दावेदारी जता रहे भूपेशसिंह राजावत थे। दोनों कार्यक्रम स्थलों की दूरी करीब दो किलोमीटर थी।
भूपेश के कार्यक्रम में भड़ाना नहीं गए
टिकट के दावेदार भूपेश राजावत के कार्यक्रम स्थल पर सामान्य प्रशासन मंत्री नहीं गए। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम स्थल पर तो मौजूद रहे, लेकिन मुख्यमंत्री के साथ मंच पर नहीं गए। यहां राजावत ने राजे को तलवार भेंट कर स्वागत किया।
भड़ाना के समर्थन में नारेबाजी पर आया गुस्सा
सुरेर में सामान्य प्रशासन मंत्री भड़ाना समर्थकों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर नीचे मौजूद कुछ लोगों ने मंत्री भड़ाना व डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में नारे लगाए। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा जिंदाबांद के नारे लगाओ। भाजपा नहीं रहेगी तो नेता भी नहीं रहेंगे।
गाड़ी पटरी पर आई है, उसे बनाए रखना
सुरेर में स्वागत कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की गाड़ी पटरी पर आई है, उसे बनाए रखना। सर्व समाज व 36 कोमों से कहा कि सभी एकजुट होकर राजस्थान में विकास के कार्य कराएंगे। तभी आप रोजगार की ज्यादा अवसर मुहैया हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि ज्याद उद्योग लगेंगे तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Home / Alwar / ‘गो-बैक’ के नारे लगता देख गुस्साईं CM राजे, तो रथ से उतरने से पहले सांप निकलने से मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो