scriptशिक्षा विभाग की पहल, अब छुट्टियों में कर सकेंगे पढ़ाई | Patrika News
अलवर

शिक्षा विभाग की पहल, अब छुट्टियों में कर सकेंगे पढ़ाई

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए अनूठी पहल की है। अब छुट्टियों में भी विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। स्वयं पोर्टल पर जाकर विद्यार्थी अपना पंजीयन करवाकर इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

अलवरApr 29, 2024 / 11:40 am

jitendra kumar

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए अनूठी पहल की है। अब छुट्टियों में भी विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। स्वयं पोर्टल पर जाकर विद्यार्थी अपना पंजीयन करवाकर इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
विभाग की ओर से कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए 11वीं और 12वीं कक्षा के 11 विषयों के 28 कोर्स को योजना के तहत ऑनलाइन किया गया है। इसमें वे सभी विद्यार्थी एनरोल हो सकते हैं, जिनके विद्यालय में एनसीईआरटी की किताबों से अध्ययन करवाया जा रहा है। सरकारी-निजी स्कूल के विद्यार्थी इस योजना का फायदा ले सकते हैं।
30 सितंबर तक चलेगा कोर्स

शिक्षा विभाग की ओर से पंजीयन का कार्य चल रहा है। इसमें सीबीएसई और आरबीएसई के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। पोर्टल पर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए 30 सितंबर तक कोर्स का संचालन किया जाएगा।
इनकी होगी पढ़ाई, कर सकेंगे मूल्यांकन

स्वयं पोर्टल पर शुरू किए गए 28 कोर्सेज में से 16 कोर्स 11वीं के शेष 12वीं के हैं। इनमें अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकॉनोमिक्स, बॉयोलोजी, केमिस्ट्री, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, मैथ्स, साइकोलॉजी, फिजिक्स और सोश्योलॉजी सहित कई विषय शामिल किए गए हैं। ई-सामग्री, ई-शिक्षण व विद्यार्थी स्वमूल्यांकन (टेस्ट) पोर्टल पर मिल सकेगा। विभाग ने विषयों की रिकॉर्ड की गई शिक्षण सामग्री को इसमें साझा किया है।
शिक्षा विभाग की ओर से स्वंय पोर्टल पर अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई सामग्री डाली गई है। 16 मई के बाद अवकाश हो जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई करके समय का सदुपयोग कर सकेंगे।
नेकीराम, जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर

Home / Alwar / शिक्षा विभाग की पहल, अब छुट्टियों में कर सकेंगे पढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो