scriptसरकारी जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, रोक के बाद भी नहीं रूका निर्माण | Land mafia occupied government land, construction did not stop even af | Patrika News
अलवर

सरकारी जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, रोक के बाद भी नहीं रूका निर्माण

सरकारी जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, रोक के बाद भी नहीं रूका निर्माण

अलवरJan 22, 2022 / 01:33 am

Kailash

सरकारी जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, रोक के बाद भी नहीं रूका निर्माण

सरकारी जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, रोक के बाद भी नहीं रूका निर्माण



बहरोड़. कस्बे के नारनोल रोड पर झारोड़ा गांव के पास सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन पर कुछ लोग अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिसको लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने अतिक्रमियों को पाबंद भी करवाया था। लेकिन अतिक्रमणकारी धड़ल्ले से कब्जा करने में लगे हुए हैं।
थानाधिकारी सुणीलाल मीणा ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता शालिनी यादव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि गांव झारोड़ा में कुछ लोगों द्वारा पैमाईश शुदा बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर अतिक्रमियों को पाबंद किया जाए तथा निर्माण कार्य रुकवाया जाए। क्योंकि 17 जनवरी को ही इस बेशकीमती जमीन की पैमाइश बहरोड़ तहसीलदार द्वारा की गई थी। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वृत अलवर संगीत कुमार ने भी झारोड़ा गांव में विभाग की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण रोकने को लेकर कार्रवाई करने के लिए अधिशासी अभियंता बहरोड़ को पत्र लिखा गया था। परन्तु मिलीभगत के खेल में बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा करने का कार्य गुरुवार को भी धड़ल्ले से चल रहा था।
हरियाणा के बदमाशों का भी जमावाड़ा : सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन पर कुछ स्थानीय भू माफिया कब्जा कर उस पर दुकानें बनाने के लिए कार्यकर रहे है। जिसमें हरियाणा के दो दर्जन बदमाशोंं का जमावड़ा कर रोक टोक करने वालों को धमकाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी खामोश बना हुआ है।
फोटो बीए21सीएफ- बहरोड़. सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पक्के निर्माण करने का चल रहा कार्य।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो