scriptमोटापे का अर्थ बीमारियों को बुलावा- | medical camp | Patrika News
अलवर

मोटापे का अर्थ बीमारियों को बुलावा-

आरडी एनसी मित्तल फाउंडेशन ,लायंस क्लब इंटरनेशनल, मित्तल हॉस्पिटल अलवर एवं एन सी डी अलवर के संयुक्त तत्वाधान में *एक मीठी पहल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर* का आयोजन प्रात: 8:30 मेहताब सिंह का नोहरा, रेवड़मल धर्मशाला के बाहर आयोजित किया गया

अलवरMay 27, 2019 / 12:21 pm

Hiren Joshi

medical-camp-1

मोटापे का अर्थ बीमारियों को बुलावा- डॉ एस सी मित्तल

जिसमे 125 लोग लाभान्वित हुए जिनमें से 36 मरीज उच्च रक्तचाप, 26 मधुमेह रोग से पीडि़त निकले जिनमें से करीब 13 मरीज ऐसे भी थे जिनका ब्लड शुगर लेवल 300 द्वद्द/स्रद्य से ज्यादा पाया गया उन्हें तुरंत मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक एवं सीनियर फिजिशियन डॉ एस सी मित्तल द्वारा परामर्श दिलवाकर नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई ।
एक मीठी पहल निशुल्क शिविर का प्रारंभ 5 मई को अलवर के विवेकानन्द नगर से प्रारंभ किया गया था उसके बाद बड़ौदामेव , राजगढ़ में भी शिविर का आयोजन किया जा चुका है आज मेहताब सिंह का नोहरा, अलवर में शिविर का चौथा पड़ाव था जिसमें 125 लोग लाभान्वित हुए ।
*मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक एवं मित्तल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ एस सी मित्तल* ने बताया कि आज की जीवनशैली में खानपान रहन सहन तथा अन्य कई कारणों के कारण इंसान तनाव ग्रस्त जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है तथा इन हालातों के कारण वो अपने वजन पर नियंत्रण नही रख पाता है अर्थात बाजार की उल्टी सीधी खाद्य सामग्री का सेवन करके अपने शरीर मे बीमारियों को न्यौता देते है जइनमें तम्बाकू सेवन , कचोरी खाना आमतौर पर अलवर वासियों के एक फैशन से बन गया है जिसके कारण आगे चलकर मोटापा, कैंसर इत्यादि जैसी बीमारियों से व्यक्ति पीडि़त हो जाता है * इस शिविर को प्रारंभ करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि नि:शुल्क जांच शिविर लगाकर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागृति फैलाना तथा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सक्रिय भागीदारी देकर योजनाओं को सफल बनाना तथा आगामी पूरे वर्ष भर अर्थात 52 सप्ताह तक अलवर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर ये शिविर लगा कर लोगों को जागृत करना है स्थान की सूचना 1 सप्ताह पहले उस इलाके में करवा दी जाएगी जिस स्थान पर शिविर लगाया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके तथा ऐसे व्यक्ति जिनका अपने शरीर में पल रही बीमारियों के बारे में पता नहीं हो उनको बीमारियों की जानकारी हो सके और वह समय पर अपना इलाज करवा सके ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो