scriptस्पा सेंटर में पुलिस का छापा, छह युवतियों सहित 12 लोग गिरफ्तार | Police raid in spa center, 12 arrested in alwar | Patrika News
अलवर

स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, छह युवतियों सहित 12 लोग गिरफ्तार

शहर के मनुमार्ग स्थित कैपिटल गैलेरिया मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियो को रविवार दोपहर कोतवाली थाना पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने दो स्पा सेंटरों में कार्रवाई कर छह लड़कियों सहित 12 जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अलवरFeb 24, 2020 / 12:46 pm

Kamlesh Sharma

स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, छह युवतियों सहित 12 लोग गिरफ्तार
अलवर। शहर के मनुमार्ग स्थित कैपिटल गैलेरिया मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियो को रविवार दोपहर कोतवाली थाना पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने दो स्पा सेंटरों में कार्रवाई कर छह लड़कियों सहित 12 जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि मनुमार्ग स्थित कैपिटल गैलेरिया मॉल में चल रहे फैमिली स्पा और ए-वन लक्जरी स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। रविवार को दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों स्पा सेंटर में संदिग्ध लोग आकर रुके हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्पा सेंटर पर कार्रवाई की। वहां कुछ व्यक्ति और लड़कियां संदिग्ध अवस्था में मिले।
पुलिस ने फैमिली स्पा सेंटर के संचालक सद्दाम हुसैन पुत्र सलीम निवासी जालौन-उत्तरप्रदेश और ग्राहक राकेश नंदा पुत्र जीडी नंदा निवासी मुखर्जी नगर-दिल्ली व राकेश पुत्र बच्चूराम खाती निवासी महाराजपुरा-मालाखेड़ा तथा ए-वन स्पा सेंटर के संचालक अमित पुत्र शेरसिंह जाट निवासी पास्ता थाना डीग-भरतपुर और ग्राहक अनिल धवन पुत्र आरएन धवन निवासी मुखर्जी नगर-दिल्ली व बांका पुत्र संत पंजाबी निवासी मुखर्जी नगर-दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा दोनों स्पा सेंटरों से तीन-तीन लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये लड़कियां गुरुग्राम, जलपाईगुड़ी, गोवाहाटी, पानीपत, मणिपुर व पश्चिमी बंगाल की रहने वाली हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो