scriptRBSE 12TH RESULT: कला में अलवर की बेटियां रही आगे, कुल इतना रहा जिले का परिणाम | Rajasthan 12th board arts result of alwar | Patrika News
अलवर

RBSE 12TH RESULT: कला में अलवर की बेटियां रही आगे, कुल इतना रहा जिले का परिणाम

राजस्थान बोर्ड के 12वीं के परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है।

अलवरJun 02, 2018 / 06:27 pm

Prem Pathak

Rajasthan 12th board arts result of alwar

ेंकला में अलवर की बेटियां रही आगे, कुल इतना रहा जिले का परिणाम

अलवर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से कक्षा 12 वीं कला संकाय के घोषित परीक्षा परिणाम में अलवर जिले में बेटियों ने बाजी मारी। जिले में कला संकाय का परीक्षा परिणाम 88. 84 प्रतिशत रहा।
इस परीक्षा में लडक़ों का परीक्षा परिणाम 86. 22 प्रतिशत तथा लड़कियों का परीक्षा परिणाम 91. 71 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा में अलवर जिले का परीक्षा परिणाम 89. 89 प्रतिशत रहा है। इस बार कक्षा 12 वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 86. 44 प्रतिशत और जबकि कॉमर्स का 90. 33 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 वीं कला संकाय का राजस्थान का परीक्षा परिणाम 88. 92 प्रतिशत रहा है जबकि अलवर का परिणाम इससे कम 88. 84 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में छात्र लड़कियों की तुलना में अधिक फेल हुए हैं। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में मात्र 92 ही परीक्षार्थी थे जबकि परीक्षा परिणाम 89. 89 प्रतिशत रहा।
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

कला संकाय की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। कला में ग्रामीण छात्राओं का प्राप्तांक प्रतिशत भी शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों से अधिक रहा है। अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों ने बाजी मारी है।
कला का बढ़ा क्रेज

पिछले 5 वर्षों से अलवर जिले में कला विषय की पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। अब आटर्स विषय के माध्यम से विद्यार्थी प्रशासनिक सहित कई सेवाओं में जाने के लिए अपने कॅरियर की राह ढूंढते हैं जिसके कारण विद्यार्थियों का आटर्स के प्रति क्रेज बढ़ रहा है।
प्रेक्टिकल में कम अंक आए, नहीं तो प्रदेश में अव्वल होती अंजली

अलवर के एसएमडी स्कूल की विद्यार्थी अंजली जादौन ने संगीत विषय के साथ 93. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अंजली के प्रेक्टिकल में अंक कम रह गए, नहीं तो वह पूरे प्रदेश में अव्वल होती। अंजली ने अंग्रेजी में 99, हिन्दी में 84, संगीत में 84, ड्राइंग में 100 और अंग्रेजी साहित्य में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। अंजली को संगीत के प्रेक्टिकल में 70 में से 54 अंक दिए हैं जबकि इसकी थ्योरी में 24 में से 24 अंक आए हैं।
इस अकेली लडक़ी ने एसएमडी में संगीत में प्रवेश लिया था और इसके कारण यहां संगीत विषय प्रारम्भ किया गया। पिता जितेन्द्र साबिर संगीतज्ञ हैं। एसएमडी की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा का कहना है कि यह छात्रा बहुत प्रतिभाशाली हैं,प्रेक्टिकल में अंक कम क्यों आए, यह समझ नहीं आ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो