scriptRBSE 8th Exam: 8वी बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरू | RBSE 8th Exam 2024 8th board exam news | Patrika News
अलवर

RBSE 8th Exam: 8वी बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरू

RBSE 8th Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से कक्षा 8वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

अलवरMar 28, 2024 / 06:11 pm

Rajendra Banjara

fsdgcfh.jpg

RBSE 8th Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 8वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

वहीं 5वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 30 अप्रैल से शुरू होगा। इस बार अलवर जिले में आयोजित होने वाली कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा में कक्षा 8वीं की तुलना में 10 हजार 490 अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा में 76 हजार 490 विद्यार्थी और कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में 67 हजार 432 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, बताया गया है कि कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षाओं को लोकसभा चुनाव के कारण आगे कर दिया है।

5वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 30 अप्रैल से शुरू होगा और 4 मई को समापन होगा। पहले ये परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षा सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक होगी।

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए 4 चार उड़नदस्तों का इंतजाम किया गया है। जो परीक्षा के समय सभी केन्द्रों पर निरीक्षण करेंगे। डाइट प्रधानाचार्य सुबेह सिंह ने बताया कि कक्षा 5वीं बोर्ड के प्रश्न-पत्रों का वितरण परीक्षा से (30 अप्रेल) चार-पांच दिन पहले यानी 20 से 25 अप्रैल को किया जा सकता है।

Home / Alwar / RBSE 8th Exam: 8वी बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो