scriptरीट परीक्षा देने से पहले पढ़ ले यह खबर, बेहद काम आएगी | Read this news before giving REET exam | Patrika News
अलवर

रीट परीक्षा देने से पहले पढ़ ले यह खबर, बेहद काम आएगी

रीट परीक्षा 11 फरवरी को होनी है, इसके लिए अलवर में खास इंतजाम किया गया है।

अलवरFeb 10, 2018 / 05:57 pm

Himanshu Sharma

Read this news before giving REET exam
रीट परीक्षा के लिए अलवर जिले में करीब 76 हजार 439 अभ्यर्थी पंजीकृत है। अलवर में दूर-दराज के गांवों से अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। इसके लिण् अलवर में प्रबंध भी किए जा चुके है। रीट परीक्षा के दौरान ट्रेनों में भीड़भाड़ की संभावना को देखते रेलवे की तरफ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09701 जयपुर से 11 फरवरी को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर रेवाड़ी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अलवर रात 8 बजकर 33 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं रेवाड़ी से जयपुर जाते समय 4.55 बजे अलवर पहुंचेगी। उधर, 12 फरवरी को गाड़ी संख्या 09702 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 3.50 बजे रवाना होगी व सुबह 7.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
रीट परीक्षा के दौरान ठहरने व भोजन की करेंगे नि:शुल्क व्यवस्था

युवा ब्राह्मण सभा परिवार की ओर से रविवार को रीट परीक्षा के दौरान बाहर से आने वाले समाज के अभ्यर्थियों के लिए ठहरने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। सभा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया कि अलवर शहर से जिला ब्राह्मण सभा अध्यक्ष मोहनस्वरूप भारद्वाज एवं वार्डन प्रमोद शर्मा, राजगढ़-रैणी से संत ज्ञानेश्वर,जगदीश व बालकृष्ण शर्मा, रामगढ़ से गोवर्धन शर्मा, लक्ष्मणगढ से अभिराम दीक्षित व कमल शर्मा, खैरथल से कैलाश जोशी व केशव शर्मा, कोटकासिम से चर्तुभुज शर्मा, किशनगढ़ से नितिन व्यास एवं राकेश तिवाडी, नीमराणा से संजय शर्मा व विरेन्द्र शर्मा व सरपंच राम शर्मा, बानसूर से अरविंद महर्षि व मनोज जोशी, मुण्डावर से सरपंच मोनू जोशी व नीरज शर्मा, मालाखेड़ा से अशोक शर्मा व राहुल पटेल, खेड़ली- कठूमर से पंकज कटारा व हरिओम पराशर, गोविंदगढ़ व बड़ौदा से रवि शर्मा, दीपक तिवाडी, सुनील गौतम व दीपक शर्मा एवं तिजारा से राकेश शर्मा, मनीष शर्मा व राजेश कौशिक ने नि:शुल्क व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है।
कंट्रोल रूम स्थापित

परीक्षार्थियों की सहायता के लिए जिला कलक्टर कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिला कलक्टर कार्यालय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं. 0144- 2345077 एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम कार्यालय में कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं. 0144- 2345802 हैं।

Home / Alwar / रीट परीक्षा देने से पहले पढ़ ले यह खबर, बेहद काम आएगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो