scriptअलवर में शुरु हुआ राजस्थान का सबसे बड़ा खिलौना बैंक, देशभर में सराहा जा रहा यह नवाचार | State's largest toy bank started in Kharkhra | Patrika News
अलवर

अलवर में शुरु हुआ राजस्थान का सबसे बड़ा खिलौना बैंक, देशभर में सराहा जा रहा यह नवाचार

रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से राजस्थान के सबसे बड़े खिलौना बैंक की शुरुआत राजगढ़ के समीपवर्ती ग्राम खरखड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुरु हुआ। इस खिलौना बैंक में 500 से अधिक एज्युकेशनल खिलौनों व पुस्तकों का संग्रह है। खिलौना बैंक के कमरे को आकर्षक रूप दिया गया है जिसमें बच्चों के लिए सैकड़ों पुस्तकों का भी संग्रह है।

अलवरAug 06, 2019 / 12:34 pm

Dharmendra Adlakha

State's largest toy bank started in Kharkhra

प्रदेश का सबसे बड़ा खिलौना बैंक खरखड़ा में शुरु

रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से राजस्थान के सबसे बड़े खिलौना बैंक की शुरुआत राजगढ़ के समीपवर्ती ग्राम खरखड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुरु हुआ। इस खिलौना बैंक में 500 से अधिक एज्युकेशनल खिलौनों व पुस्तकों का संग्रह है। खिलौना बैंक के कमरे को आकर्षक रूप दिया गया है जिसमें बच्चों के लिए सैकड़ों पुस्तकों का भी संग्रह है।
समारोह में उल्लेखनीय सेवा भावी कार्यों के लिए शिक्षिका आशा सुमन को सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजगढ़ के प्रधान जयराम दास ने कहा कि इस तरह का खिलौना बैंक व पुस्तकालय किसी भी सरकारी सरकारी स्कूल में नहीं है। इस नवाचार से सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समसा के सहायक परियोजना समन्वयक मनोज शर्मा ने की।समारोह में रोटरी क्लब अलवर फोर्ट के अध्यक्ष अभिषेक तनेजा ने कहा कि इस तरह के खिलौना बैंक अलवर जिले के अन्य सरकारी स्कूलों में भी स्थापित किया जाएगा, इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज अलवर के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि अलवर के कई स्कूलों में शिक्षकों ने देश में सराहा जाने वाला कार्य किया है। कार्यक्रम में क्लब के सहायक प्रांतपाल विकास चाचान ने कहा कि रोटरी क्लब सरकारी स्कूलों में विकास कार्य कराएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल हैं।
रोटरी क्लब अलवर फोर्ट के पदाधिकारी अर्पित विजय ने कहा कि अलवर के कई स्कूलों में हुए नवाचार को देश भर में सराहा गया है जिनमें रेलवे स्टेशन स्कूल, इन्द्रगढ़, अकबरपुर जैसे स्कूलों का नाम उल्लेखनीय है। विद्यालय प्रतिवेदन आशा सुमन ने प्रस्तुत किया। संस्था प्रधान सीमा भट्ट ने आभार जताया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत चीनू गुप्ता, रुचिका धवन, पूनम सैनी, शिम्भू दयाल शर्मा, विमल लता, संतोष कुंडारिया व नीतू मेहरा ने अतिथियों को अतिथियों को प्रतीक चिन्ह पौधें प्रदान किए। संचालन एनएल वर्मा ने किया।

Home / Alwar / अलवर में शुरु हुआ राजस्थान का सबसे बड़ा खिलौना बैंक, देशभर में सराहा जा रहा यह नवाचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो