30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

VIDEO# पानी बहुत जरूरी है, सबकी यही मजबूरी है… गीत के साथ दियाजल संरक्षण का संदेश

पांच दिवसीय जल संरक्षण एवं श्रमदान शिविर का ग्राम बाकी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर का मुख्य उद्देश्य, जल संरक्षण एवं श्रमदान के महत्व को जन सामान्य के मन में विकसित कर नि:स्वार्थ भाव से सेवा एवं श्रम के भाव जागृत करना था।

Google source verification

छिंदवाड़ा/तामिया. मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन के निर्देशानुसार एवं विकासखंड समन्वयक तामिया राजू मांडवे के मार्गदर्शन में परामर्शदाता एवं नवांकुर संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय जल संरक्षण एवं श्रमदान शिविर का ग्राम बाकी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर का मुख्य उद्देश्य, जल संरक्षण एवं श्रमदान के महत्व को जन सामान्य के मन में विकसित कर नि:स्वार्थ भाव से सेवा एवं श्रम के भाव जागृत करना था।

इस दौरान ग्रामीणों ने जल संरक्षण और श्रमदान का महत्व समझाया। पांच दिन तक मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू समाज सेवा के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं ने शिविर में बढ़-चढक़र भाग लिया साथ ही अपने असाइनमेंट वर्क को पूर्ण किया।

समापन के अवसर पर शिविर स्थल पर प्रतिदिन की भांति मां सरस्वती की पूजन अर्चन के बाद बौद्धिक एवं सामान्य सत्र का शुभारंभ किया गया।