scriptRajasthan News: आम से महंगे अदरक व लहसुन, भाव पहुंचे 200 रुपए प्रति किलो; नींबू सहित अन्य सब्जियों के भाव भी जानें | Vegetable prices in Alwar, Rajasthan | Patrika News
अलवर

Rajasthan News: आम से महंगे अदरक व लहसुन, भाव पहुंचे 200 रुपए प्रति किलो; नींबू सहित अन्य सब्जियों के भाव भी जानें

Vegetable prices in Alwar: तेज गर्मी की मार सब्जियों पर पड़ रही है। इसके चलते फलों से महंगी सब्जियां हो गई है।

अलवरJun 11, 2024 / 07:30 pm

Suman Saurabh

Vegetable prices in Alwar, Rajasthan

अलवर। तेज गर्मी की मार सब्जियों पर पड़ रही है। इसके चलते फलों से महंगी सब्जियां हो गई है। सबसे ज्यादा मार अदरक और लहसुन पर पड़ी है। इन दोनों सब्जियों के दाम 200 रुपए किलो पहुंच गए हैं।

फलों से तुलना की जाए तो आम और अनार 70 से 80 रुपए किलो में बिक रहे हैं, वहीं पालक, करेले, टिंडे के दाम 80 रुपए किलो पहुंच गए हैं। इसी तरह से लीची, आलू बुखारा के दाम जहां 130 से 150 रुपए बने हुए है, वहीं पोदीना भी इसी भाव में बिक रहा है।

केला,पपीता के बराबर खीरा भी 40 से 50 रुपए किलो में बिक रहा है। गर्मी की वजह से मंडी में सब्जी की आवक घटी है। सब्जी व्क्रिेता सुरेंद्र सैनी ने बताया कि बेल वाली सब्जियों के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इसकी वजह भीषण गर्मी के चलते बेलों को पहुंचने वाला नुकसान है। लौकी, पालक, भीण्डी, टिण्डे, बैंगन, करेला, गोभी व पत्तागोभी सहित अन्य सब्जियों के दामों में 20 प्रतिशत की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस शहर के लोग प्रतिदिन चख रहे 20 टन दशहरी आम का स्वाद, बिक रहा 50 से 60 रुपए किलो

नीबू सस्ते…मगर अब भी पहुंच में नहीं

सब्जी विक्रेता गोवर्धन ने बताया कि नींबू के थोक भाव 200 रुपए किलो से ज्यादा थे। अब यह 120 से 140 रुपए किलो बिक रहा है। ग्वारफली के दामों में 10 रुपए किलो की कमी आई है। आलू व प्याज के भावों में कोई तेजी नहीं आई है। जुलाई के आखिर तक सब्जियों में उतार की उम्मीद कम है।

ये हैं अन्य सब्जियों के भाव

पालक 80 रुपए किलो, पोदीना 120, लौकी 60, ग्वारफली 60, भिंडी 40, टिण्डे 40 – 60, बैंगन 40 से 50, करेला 40- 50, गोभी 40 – 60, टमाटर 20- 30 से, हरी मिर्च 40, नींबू 100 – 140, ककड़ी 40, प्याज 20 – 25, आलू 25 – 30 ( रुपए में )

Hindi News/ Alwar / Rajasthan News: आम से महंगे अदरक व लहसुन, भाव पहुंचे 200 रुपए प्रति किलो; नींबू सहित अन्य सब्जियों के भाव भी जानें

ट्रेंडिंग वीडियो