scriptराजस्थान में यहां सितंबर माह में भी उमस और गर्मी का कहर, प्रतिदिन आ रहे 22 हजार मरीज | Viral Fever Due To Humid weather In Alwar | Patrika News
अलवर

राजस्थान में यहां सितंबर माह में भी उमस और गर्मी का कहर, प्रतिदिन आ रहे 22 हजार मरीज

अलवर में मानसून की बेरुखी के कारण गर्मी बरकरार है, ऐसे में बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं।

अलवरSep 14, 2019 / 10:19 am

Lubhavan

Viral Fever Due To Humid weather In Alwar

banswara : कुशलगढ़ इलाके की हिरन नदी में पानी के तेज बहाव में युवक बहा, रात तक नहीं लगा सुराग,banswara : कुशलगढ़ इलाके की हिरन नदी में पानी के तेज बहाव में युवक बहा, रात तक नहीं लगा सुराग,राजस्थान में यहां सितंबर माह में भी उमस और गर्मी का कहर, प्रतिदिन आ रहे 22 हजार मरीज

अलवर. इस बार मानसून की कम बारिश का दर्द जिले के लोगों झेलना पड़ रहा है। बारिश कम होने से मौसम में उमस व गर्मी बनी हुई है। पहले जहां सितंबर के शुरु होते ही घरों में कूलर व पंखे अक्सर बंद हो जाते थे लेकिन अब आधा सितंबर बीत चुका है लेकिन ठंडक कहीं नजर ही नहीं आ रही है। एसी भी किसी काम नहीं आ रहे हैं। ना रात को आराम और ना ही दिन में चैन। सुबह होते ही सूरज के तीखे तेवर सहने पड़ रहे हैें। गर्मी ओर उमस का असर है कि घर घर में लोगों को बीमार कर दिया है। उमस से अस्पतालों में वायरल के मरीजों की बाढ़ सी आ गई है। हर आदमी कह रहा है कि ये गर्मी क्या सितम ढहाएगी।
अस्पतालों में मरीजों की भीड़ ने पिछले सालों के रिकार्ड तोड़ दिए है। अलवर शहर के अस्पतालों में प्रतिदिन करीब 3000 से ज्यादा मरीज डाक्टरों के पास पहुंच रहे हैं। अलवर शहर के सामान्य चिकित्सालय, शिशु चिकित्सालय के अलावा शहर के पुराना कटला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अखैपुरा, एनईबी, पहाडगंज, शिवाजी पार्क आदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सुबह और शाम मरीजों की भीड़ लगी रहती है। अलवर जिले में प्रतिदिन 22 हजार मरीज बुखार के आ रहे हैं जो सरकारी ओर गैर सरकारी अस्पतालों के आकड़े हैं। सामान्य चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मोहनलाल सिंधी ने बताया कि इस बार उमस पिछले सालों से अधिक है। इससे लोग इस बार ज्यादा बीमार हो रहे हैं। बारिश के जाते ही वायरल के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं।

Home / Alwar / राजस्थान में यहां सितंबर माह में भी उमस और गर्मी का कहर, प्रतिदिन आ रहे 22 हजार मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो