scriptरॉकेट की तरह दौड़ता है यहां मतदान प्रतिशत | Voting percentage runs like a rocket here | Patrika News
अलवर

रॉकेट की तरह दौड़ता है यहां मतदान प्रतिशत

रामगढ़, तिजारा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ ऐसी विधानसभाएं हैं जहां के मतदाता चुनाव के दिन का इंतजार करते हैं। जैसे ही वोटिंग शुरू होती है तो लाइन लंबी लगती हैं। यहीं नहीं, दोपहर होने से पहले ही मतदान प्रतिशत 50 फीसदी पार कर जाता है। पिछले चुनावों में यही ट्रेंड रहा है। अलवर शहर व अलवर ग्रामीण विधानसभा के मतदाता देरी से जागते हैं। यानी दोपहर बाद यहां वोट अधिक पड़ते हैं।

अलवरNov 18, 2023 / 11:29 am

susheel kumar

रॉकेट की तरह दौड़ता है यहां मतदान प्रतिशत

रॉकेट की तरह दौड़ता है यहां मतदान प्रतिशत

रामगढ़, तिजारा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ ऐसी विधानसभा जहां दोपहर से पहले हो जाता है 50 फीसदी मतदान


– दो विधानसभाओं में मुस्लिम मतदाता ज्यादा, राजगढ़ क्षेत्र मीणा बाहुल्य

– किशनगढ़बास, अलवर शहर, अलवर ग्रामीण में मतदान प्रतिशत होता है धीमा
– पिछले चुनाव में बहरोड़, थानागाजी का मतदान प्रतिशत कम रहने के थे आसान, 3 बजे बाद बढ़ा
रामगढ़, तिजारा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ ऐसी विधानसभाएं हैं जहां के मतदाता चुनाव के दिन का इंतजार करते हैं। जैसे ही वोटिंग शुरू होती है तो लाइन लंबी लगती हैं। यहीं नहीं, दोपहर होने से पहले ही मतदान प्रतिशत 50 फीसदी पार कर जाता है। पिछले चुनावों में यही ट्रेंड रहा है। अलवर शहर व अलवर ग्रामीण विधानसभा के मतदाता देरी से जागते हैं। यानी दोपहर बाद यहां वोट अधिक पड़ते हैं।
सुबह से ही लग जाती हैं लाइनें

पिछले विधानसभा चुनाव में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट पर चुनाव का प्रतिशत 9 बजे तक 28 फीसदी पहुंचा था। वहीं 11 बजे आंकड़ा आया तो ये प्रतिशत बढ़कर 48 हो गया। 12 बजे तक आंकड़ा 50 फीसदी पार था। जानकार कहते हैं कि ये सीट एसटी बाहुल्य है। ऐसे में मीणा बिरादरी के वोट बड़ी संख्या में पड़ते हैं। हालांकि वर्ष 2013 की तुलना में यहां वोटिंग प्रतिशत करीब 6 फीसदी गिरा था।
अन्य विधानसभाओं के ये हैं आंकड़े
इसी रामगढ़ विधानसभा में भी सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत 26 फीसदी रहा और दोपहर होते-होते आंकड़ा 49.55 फीसदी पहुंच गया। यही हाल तिजारा सीट पर रहा। यहां मतदान प्रतिशत 9 बजे तक 23 फीसदी रहा और 11 बजे तक 47.22 फीसदी पहुंच गया। दोपहर 12 बजे से एक बजे के मध्य मतदान प्रतिशत 51 फीसदी था। इन दोनों सीटों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता हैं जो मतदान के दिन का इंतजार करते हैं। बहरोड़, थानागाजी में मतदान प्रतिशत दोपहर तक 37 फीसदी पहुंचा था। हालांकि दो बजे के बाद यहां गति पकड़ा। अलवर शहर व अलवर ग्रामीण में मतदान प्रतिशत दोपहर 12 बजे तक 33 से लेकर 36 फीसदी के मध्य रहा था। किशनगढ़बास, मुंडावर, कठूमर व बानसूर में भी मतदान प्रतिशत दोपहर 2 बजे तक धीमा रहा था।
2013 के मुकाबले 2018 में गिरा था मतदान प्रतिशत
विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान प्रतिशत 74.41 रहा, जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में 77.58 प्रतिशत मतदान हुआ। यानी 2018 में पिछली बार के चुनाव से 3.17 प्रतिशत कम मतदान हुआ। इस बार जिला प्रशासन से लेकर अन्य विभागों ने जागरुकता के लिए अभियान चलाए हैं। ग्रामीण इलाकों में भी प्रभात फेरियां निकाली गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2013 के चुनाव प्रतिशत से आगे निकला जा सकता है। वर्ष 2013 के मुकाबले वर्ष 2018 में मतदान प्रतिशत कम हुआ था। ऐसे में कांग्रेस को इसका लाभ मिला। यहां 11 में से 5 सीटें उनकी झोली में गईं। भाजपा के पास दो रहीं। निर्दलीय व बसपा के पास 2-2 सीटें पहुंचीं। कम मतदान प्रतिशत से निर्दलीयों व बसपा को भी लाभ पहुंचाया। यदि इस बार मतदान प्रतिशत वर्ष 2013 के मुकाबले या इससे अधिक रहता है तो भाजपा को इसका लाभ मिल सकता है। क्योंकि वर्ष 2013 में भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनाई थी। यहां भी कई विधायक उनके पास थे।
ये हैं मतदान के तुलनात्मक आंकड़े
– तिजारा में 2018 में 82 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2013 में 84.10 प्रतिशत।
– किशनगढ़बास में पिछले चुनाव का 77.50 प्रतिशत मतदान रहा, जबकि 2013 में 78.86 प्रतिशत था।
– मुण्डावर में 73.78 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2013 में 79.23 प्रतिशत रहा।
– बहरोड़ में 74.70 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2013 में 77.12 प्रतिशत।

– बानसूर में 75.83 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2013 में 76.40 प्रतिशत।
– थानागाजी में 78.45 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2013 में 80.22 प्रतिशत।
– अलवर ग्रामीण में 75.44 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2013 में 76.97 प्रतिशत।
– अलवर शहर में 66.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2013 में 69.47 प्रतिशत।

– राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में 70. 27 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2013 में 76.30 प्रतिशत रहा
– वर्ष 2018 में कठूमर में 70.23 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2013 में 74.72 प्रतिशत रहा।
– रामगढ़ में 78.93 फीसदी मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2013 में 79.01 फीसदी मतदान हुआ।

Home / Alwar / रॉकेट की तरह दौड़ता है यहां मतदान प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो