scriptफिनलैंड से 15 करोड़ की कौनसी मशीन नगर निगम ने मंगवाई | Patrika News
अलवर

फिनलैंड से 15 करोड़ की कौनसी मशीन नगर निगम ने मंगवाई

फिनलैंड से मंगाई गई 15 करोड़ की एरियल हाइड्रोलिक लेटर प्लेटफार्म मशीन अब 20 मंजिल तक आग पर काबू पा लेगी। इस मशीन का प्रदर्शन एक निजी सोसाइटी में किया गया, जो सफल रहा।

अलवरMay 02, 2024 / 11:31 am

susheel kumar

फिनलैंड से मंगाई गई 15 करोड़ की एरियल हाइड्रोलिक लेटर प्लेटफार्म मशीन अब 20 मंजिल तक आग पर काबू पा लेगी। इस मशीन का प्रदर्शन एक निजी सोसाइटी में किया गया, जो सफल रहा।

नगर निगम के दमकल बेड़े में अब तक 6 फायर टेंडर थे। ये दो से तीन मंजिल पर लगी आग को ही बुझा पाते थे। गगनचुंबी इमारतों पर आग पर काबू पाने के इंतजाम यहां नाकाफी थी। इसी को देखते हुए नगर निगम ने डीएलबी को प्रस्ताव भिजवाया। वहीं से ये मशीन भेजी गई है। फायर ऑफिसर अमित मीणा का कहना है कि इस मशीन में बचाव कार्य व रेस्क्यू दोनों की सुविधा है। 60 मीटर ऊंचाई तक ये कवर कर सकेगी। इसका पानी का प्रेशर इतना तेज है कि आग पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा। ऊंची इमारतों में आग लगी तो उसे आसान से बुझाया जा सकेगा।
अब तक 12 मंजिल ही बन रहे थे भवन, मिल सकेगी अनुमति

बिल्डर अब 20 मंजिल तक भवन बना सकेंगे। क्योंकि आग के बचाव के साधन अब निगम के पास आ गए। गगनचुंबी इमारत की मंजूरी के लिए यूआईटी फायर आदि की एनओसी दमकल विभाग से लेती है। बता दें कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर जिले में ये हाइटेक मशीन पहले से उपलब्ध है। अलवर में ये पहली मशीन आई है।

Home / Alwar / फिनलैंड से 15 करोड़ की कौनसी मशीन नगर निगम ने मंगवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो