तांबे के लिए देश भर में प्रसिद्ध हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान (खेतड़ी) में मंगलवार को निरीक्षण के लिए गए अधिकारी ही हादसे का शिकार हो गए। लिफ्ट अचानक नीचे गिरने से 15 अधिकारी, कर्मचारी जमीन से लगभग 1500 फीट नीचे खदान में फंस गए। उन्हें बचाने के लिए मंगलवार रात 8.30 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार सुबह 11.34 तक चला। करीब 15 घंटे चले बचाव कार्य में 14 को सुरक्षित बाहर निकाल गया जबकि खदान का निरीक्षण करने के लिए कोलकाता से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी (चीफ विजिलेंस ऑफिसर) उपेंद्र पांडे की मौत हो गई।