scriptभाजपा के सहयोगी दल में बगावत के स्वर से सपा बसपा की बांछे खिलीं | bhartiya samaj party state president statement on cm yogi adityanath | Patrika News
अम्बेडकर नगर

भाजपा के सहयोगी दल में बगावत के स्वर से सपा बसपा की बांछे खिलीं

मोदी के लखनऊ दौरे से पहले सहयोगी दल में फूटे बगावत के सुर, बयान से मचा हड़कंप

अम्बेडकर नगरJul 28, 2018 / 11:45 am

Ruchi Sharma

ambedkar ngara

भाजपा के सहयोगी दल में बगावत के स्वर से सपा बसपा की बांछे खिली

अम्बेडकर नगर. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां एक तरफ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी तक अपनी बिसात बिछाना शुरू कर चुके हैं, वहीं महागठबंधन की तैयारियों में जुटी सपा बसपा समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां एक जुट होकर भाजपा को मात देने की जुगत लगा रही हैं। भाजपा विपक्षी पार्टियों के हर चाल का जवाब तलाश कर रही है, लेकिन इन सबके बीच उसके अपने ही सहयोगी दलों में बगावत के स्वर सुनाई पड़ने लगे हैं, जो भाजपा के लिए बड़ी चिंता का विषय है।
प्रदेश सरकार में भाजपा की सहयोगी पार्टी सगुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर काफी दिनों से विरोध की भाषा बोल रहे हैं, लेकिन अब उनकी पार्टी के लोग भी अब उन्ही के नक्शेकदम पर चल पड़े है।
भासपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना

भाजपा की सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहाकि सत्ता में कुछ सामंतवादी लोग बैठे है, जो नहीं चाहते गरीबों को उनका हिस्सा मिले। सोचते है जो 1952 से चल रहा है वही चलाते रहेंगे। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हीने कहाकि उनसे गांव में निपटेंगे उनको ठीक करने के लिए सारा हथियार हमारे पास तैयार है।
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

भासपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी और भासपा के नेता मंत्री ओम प्रकाश राजभर को छोड़कर सरकार में बैठे नुमाइंदों पर गमनभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहाकि देश में सिर्फ दो ही ईमानदार व्यक्ति है एक नरेंद्र मोदी दूसरे भासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर। उन्होंने कहाकि देश के पूर्व सांसदों और विधायकों का पेंसन बंद कर देना चाहिए और इस धन की गरीबो के उत्थान में लगाया जाना चाहिए। यह भी कहा कि तीन महीने में प्रदेश में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। भाजपा की इस सहयोगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के इस बोल के बाद विपक्षी दलों की बांछे खिल गई हैं और वे इसका मतलब निकलने में जुट गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो